कुशीनगर। शादी में तय रकम न मिलने से नाराज़ दूल्हे पक्ष के लोग शादी करने से इंकार करते हुए बारात वापस लेकर जाने लगे। पुलिस और स्थानीय संभ्रांत लोगों ने वर पक्ष को रोका और समझा-बुझाकर कर शादी के लिए राजी करवाया तब जाकर शादी हुई। मामला कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां बिहार से बारात आयी थी। इस विवाह की क्षेत्र में खूब चर्चा चल रही है। जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विद्यार्थी राय ने अपनी पुत्री कुमारी रानी की शादी पड़ोसी प्रांत बिहार के ग्राम खैरटिया जिला गोपालगंज निवासी विंध्याचल राय के पुत्र दीपक राय से तय किया। नियत तिथि को वर पक्ष बारात तय समयानुसार लेकर लड़की के दरवाजे पर पहुंच गया और द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। कन्या पक्ष द्वारा लेन देन की तय रकम पूरा नहीं दिये दिये जाने से लड़का पक्ष नाराज हो गया और लड़का शादी से इंकार कर फरार हो गया।इनके प्रयास से संपन्न हुआ शादी लड़के के फरार होने की सूचना तेजी से फैल गई और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लड़के के दरवाजे पर एकत्र हो इसकी सूचना एसएचओ विशुनपुरा गिरिजेश उपाध्याय को दिया। सूचना मिलते एसएचओ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आकाश गिरि सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और दुल्हे की तलाश में जुट गए। पुलिस और क्षेत्र के अन्य लोगों के सहयोग से दुल्हे को पकड़ कर विवाह मंडप में लाया गया और काफी समझाने और बुझाने के बाद देर रात को शादी का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। इस विवाह को सम्पन्न करवाने में एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय तथा उपनिरीक्षक आकाश गिरि की अहम योगदान रहा जिसकी खूब प्रशंसा हो रही है।
शुक्रवार, 30 जून 2023
कुशीनगर / दहेज न मिलने के कारण शादी के मंडप से हुआ फरार दुल्हा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments