प्रतापगढ।बाबागंज विकास क्षेत्र के किधौली ग्रामसभा मे बनी पक्की सड़क पर लोगों द्वारा अनैतिक रूप से घर का पानी निकाल कर सड़क को बर्बाद किया जा रहा है। जलजमाव अधिक होने के कारण सड़क काफी हद तक खराब हो गई है राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई राहगीर गिरकर हो चुके हैं चोटिल सड़क पर घूर लगाना पर्सनल पानी निकालना कचरा फेंकना लोग समझते हैं अपनी शान यह पक्की सड़क बाबागंज हीरागंज के मुख्य मार्ग से जुड़ी है जिस पर सुचारू रूप से आवागमन चलता रहता है इस संबंध में ग्राम प्रधान शिवलाल सरोज को अवगत कराया गया लेकिन कोई हल नहीं निकल सका स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी कुंडा से करने की बात कही है यह जलभराव दे रहा है किसी बड़े हादसे को दावत तभी जाकर खुलेगी शासन और प्रशासन की नींद।
शुक्रवार, 30 जून 2023
प्रतापगढ़ / जल निकासी की ब्यवस्था न होने के कारण राहगीरों के लिए जानलेवा बनी सड़क

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments