● कोताही करने वाले किसी कीमत पर बख्शे नही जाएंगे : डॉ इरा श्रीवास्तव, चेयरमैन
● चेयरमैन पुत्र कपिल श्रीवास्तव लगातार वार्डो का दौरा कर, कर रहे हैं निरीक्षण
लखीमपुर। विजयोपरांत विकासोन्मुखी तेवरों के साथ शहर स्वच्छता का अमृत कलश लेकर निकली नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव की सक्रियता से शहर की सूरत बदलने लगी है। उनकी इस सक्रियता में उनके प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र कपिल श्रीवास्तव बराबर साथ देकर शहर को सुथरा रखने में जी तोड़ कवायद कर रहे हैं।
शहर की समस्या व स्वच्छता पर केंद्रित होकर नियमित भोर में अलग अलग वार्डो में निकल रही चेयरमैन माता व पुत्र की जोड़ी के क्रम में चेयरमैन पुत्र श्री कपिल श्रीवास्तव ने आज अपने दौरे की शुरूआत अर्जुनपुरवा वार्ड से की, यहां उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण कर सफाईकर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके बाद चेयरमैन के निर्देश पर श्री कपिल ने प्रतिष्ठित विद्यालय डॉन बास्को वाले नाले का निरीक्षण कर सफाई के आवश्यक निर्देश दिए। उधर चेयरमैन के निर्देश पर राजापुर रोड युवराज पैलेस के पास नाले, पंजाबी कालोनी गेट से एलआरपी तक पोकलैंड मशीन से नाले की सफाई का कार्य किया गया। राजापुर नहरिया रोड से डॉन बास्को स्कुलव द्वारिकापुरी वार्ड में नालों की सफाई का कार्य किया गया। इस बीच राम नगर वार्ड विधायक मंजू त्यागी के आवास वाली गली में नाले की सफाई की गई।
दौरे के दौरान चेयरमैन डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने कहा कि नगर की स्वच्छता उनकी पहली प्राथमिकता है, अनियमितता व कोताही बरतने वाले किसी कीमत पर बख्शे नही जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments