Breaking

गुरुवार, 1 जून 2023

लखनऊ / दुखद : नही रहे वरिष्ठ पत्रकार राजबहादुर सिंह

लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (पीजीआई) में मल्टी ऑर्गन फेल्योर से वरिष्ठ पत्रकार राजबहादुर सिंह का निधन हो गया। श्री राज बहादुर जी एक कुशल और बारीक राजनीतिक ख़बरों की पकड़ रखने वाले अनुभवी पत्रकार थे। उत्तर प्रदेश का शायद ही कोई ऐसा कद्दावर नेता व राजनेता रहा हो जो श्री राजबहादुर  की लेखनी का मुरीद न हो। पत्रकारिता जगत में उनकी कमी पूरी हो पाना मुमकिन  ही नही नामुमकिन होगा। वह अपने पीछे पत्नी मधु जी 2-युवा पुत्र अविरल राज सिंह और अविजीत राज सिंह को छोड़ गए हैं। हम पत्रकारों  के लिए अपूर्णीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस असीमित दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें‌।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments