Breaking

शनिवार, 3 जून 2023

अटरिया (सीतापुर) / कठवा गांव में कई वर्षों से खराब इंडिया मार्का हैंड पंप, ग्रामवासी परेशान

अटरिया ( सीतापुर), न्यूज डेस्क। कई वर्षो से खराब इंडिया मार्का हैंड पंप स्थानीय प्रधान से की शिकायत लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई सुनवाई। ऐसे ग्राम प्रधान कानों में उंगली डाले हुए बैठे हैं लेकिन कहीं इन गरीबों की नहीं हो रही सुनवाई लल्लन रावत का कहना है कि हमने कई बार प्रधान कोमल शुक्ला से की शिकायत लेकिन कोमल शुक्ला ऐसे ही आश्वासन देकर टालमटोल कर देती हैं  और लल्लन रावत का कहना है कि हमने कई बार 1076 पर शिकायत दर्ज कराई उस पर भी संतुष्टि का काम कर दिया जाता है लेकिन इस हैंडपंप की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है  क्या इस बीजेपी सरकार में हम गरीबों की कहीं नहीं होगी सुनवाई  शिकायतकर्ता ललन कुमार रावत केशव कुमार रावत किशन कुमार रावत ने बताया हम गरीबों की कहीं नहीं हो रही सुनवाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments