Breaking

शुक्रवार, 2 जून 2023

जिंदा नहीं जला सका तो बोला तीन तलाक, पत्नी ने लिखाई रिपोर्ट तो दी 'मिट्टी में मिलाने' की धमकी

प्रयागराज: दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने से भड़के शाहबाज ने पत्नी मरियम को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। जब वह मार नहीं सका और पत्नी शिकायत करने धूमनगंज में पुलिस चौकी पहुंच गई तो वहीं उसे तीन तलाक बोल दिया।मरियम की शिकायत पर धूमनगंज थाने में एफआइआर लिखी गई है। करेली में रहने वाली मरियम फातिमा जैहरा का विवाह फरवरी 2022 में धूमनगंज में मीरापट्टी निवासी मोहम्मद शाहबाज के साथ किया गया था।मरियम का आरोप है कि शादी के बाद दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करते हुए शाहबाज उसे प्रताड़ित करने लगा। मारपीट और गालीगलौज की जाती। खाना-पीना मुश्किल हो गया। मंगलवार को भी शाहबाज 10 लाख रुपये की मांग करने लगा। वह कुछ नहीं बोली तो सास नजमा बेगम ने उसे कई थप्पड़ मारे। दोनों ननद सना और शिजा ने भी हाथ उठाया।आरोप है कि वहां मौजूद ससुर मोहम्मद सलीम लगातार गालियां देते रहे। ससुर ने कहा कि जब तक यह अपने मायके से पैसे नहीं ले आती है तो इसे पीटो भले ही मर जाए। मरियम का आरोप है कि पति शहबाज उसे जलाकर मारने की नीयत से रसोई में खींचकर ले जाने लगा।गला दबाकर मारने की कोशिश
उसने बचाव में प्रतिरोध किया तो गला दबाने लगा। किसी तरह वह खुद को छुड़ाकर चीखते हुए घर के बाहर भागी तो मुहल्ले वालों को पता चला और उसके मायके में फोन से सूचना दी।मिट्टी में मिलाने की धमकी
मरियम का आरोप है कि वह पुलिस चौकी में लिखित शिकायत देकर बाहर आई तो वहां पति शाहबाज एक रिश्तेदार के साथ आकर गालियां देने लगा। उसने तीन बार तलाक बोलकर कहा कि मैंने तुझे तलाक दे दिया, अब मेरे घर में कदम नहीं रखना। तुम्हें और तुम्हारे घरवालों को मिट्टी में मिला दूंगा। मरियम की शिकायत पर धूमनगंज थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments