Breaking

गुरुवार, 22 जून 2023

जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली में शादीशुदा भौजाई बनी प्रेमी की पत्नी

जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के चोरारी डीहा गांव में शादीशुदा प्रेमिका बगल के पड़ोसी देवर के साथ 1 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग इसके बाद शादीशुदा प्रेमिका और पड़ोसी देवर ने एक साथ रहने के लिए खा ली  जीने मरने की कसमें उसके बाद 1 एक दिन रात को प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका को लेकर हुआ फरार इसके बाद पड़ोसी देवर ने अपने शादीशुदा भौजाई के साथ मैहर मंदिर में सिंदूर दान करके सात जन्मों का निभाने का वादा किया फिर एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की कसमें खाई  लेकिन शादीशुदा प्रेमिका के पिता ने मड़ियाहूं कोतवाली में तहरीर देकर अपने दामाद के ऊपर लगाया हत्या का आरोप इस घटना की तहरीर मिलते ही मड़ियाहूं कोतवाली की पुलिस सक्रियता दिखाते हुए हेड कांस्टेबल सूरज सोनकर ने अपने परिश्रम से इन दोनों प्रेमी और प्रेमिका को खोज निकाला ।पुलिस ने जब बारीकी से इन दोनों से पूछा तो प्रेमिका ने बताया कि  मैं अपने प्रेमी के बच्चे की मां बनने वाली जो इस वक्त मेरे गर्भ में 3 माह का है ।प्रेमी और प्रेमिका ने कहा कि हम दोनों एक साथ रहना चाहते हैं, जीवन बिताना चाहते हैं इसी बात को लेकर मरियाहू कोतवाली के कोतवाल  सुधीर कुमार गुप्ता ने दोनों के रजामंदी के साथ मंदिर में शादी करा दिए इस कार्य से मड़ियाहूं कोतवाली  पुलिस की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments