जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के चोरारी डीहा गांव में शादीशुदा प्रेमिका बगल के पड़ोसी देवर के साथ 1 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग इसके बाद शादीशुदा प्रेमिका और पड़ोसी देवर ने एक साथ रहने के लिए खा ली जीने मरने की कसमें उसके बाद 1 एक दिन रात को प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका को लेकर हुआ फरार इसके बाद पड़ोसी देवर ने अपने शादीशुदा भौजाई के साथ मैहर मंदिर में सिंदूर दान करके सात जन्मों का निभाने का वादा किया फिर एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की कसमें खाई लेकिन शादीशुदा प्रेमिका के पिता ने मड़ियाहूं कोतवाली में तहरीर देकर अपने दामाद के ऊपर लगाया हत्या का आरोप इस घटना की तहरीर मिलते ही मड़ियाहूं कोतवाली की पुलिस सक्रियता दिखाते हुए हेड कांस्टेबल सूरज सोनकर ने अपने परिश्रम से इन दोनों प्रेमी और प्रेमिका को खोज निकाला ।पुलिस ने जब बारीकी से इन दोनों से पूछा तो प्रेमिका ने बताया कि मैं अपने प्रेमी के बच्चे की मां बनने वाली जो इस वक्त मेरे गर्भ में 3 माह का है ।प्रेमी और प्रेमिका ने कहा कि हम दोनों एक साथ रहना चाहते हैं, जीवन बिताना चाहते हैं इसी बात को लेकर मरियाहू कोतवाली के कोतवाल सुधीर कुमार गुप्ता ने दोनों के रजामंदी के साथ मंदिर में शादी करा दिए इस कार्य से मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है.
गुरुवार, 22 जून 2023
जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली में शादीशुदा भौजाई बनी प्रेमी की पत्नी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments