Breaking

मंगलवार, 20 जून 2023

आईजीआरएस में डिफाल्टर होने के बाद डीएम खीरी ने 05 अधिकारियो से किया जवाब तलब

लखीमपुर खीरी 20 जून। आईजीआरएस में डिफाल्टर होने के बाद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने खीरी के 05 अधिकारियो को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण तलब किया। इन डिफाल्टर अफसरों में उपनिदेशक कृषि, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम, बीएसए, एडीओ (पं) पलिया शामिल हैं। इन अधिकारियों ने आईजीआरएस पोर्टल पर समय से शिकायतों का निस्तारण नहीं किया, और शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में चली गई। इसी के चलते डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मंगलवार को सभी 05 अफसरों को नोटिस जारी की। 

डीएम ने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों की डिफॉल्ट होने पर पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की है। डीएम ने आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा में कृषि के 22, प्रोबेशन के सात, पंचायत 02, बेसिक एवं विद्युत का एक-एक मामले डिफाल्टर श्रेणी में मिले। उन्होंने तत्काल डिफाल्टर प्रकरण के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए। अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई की हिदायत भी दी।

डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाले शिकायतों को गंभीरता से लें। नियमित रूप से लॉगिन कर प्रकरणों का समय से निस्तारण कराएं। सभी अधिकारी अधीनस्थों से प्राप्त आख्या का नियमित परीक्षण करें, प्रत्येक दिन आईजीआरएस पोर्टल पर लॉगिन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments