बलिया। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के दिशा निर्देश में पर्यावरण में हो रहे जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उपकरण के रूप में मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के लिए एक जन आंदोलन के माध्यम से अपनी परंपराओं संरक्षण संयम के मूल्यों के आधार पर जीने के एक स्वस्थ और टिकाऊ तरीके को अपनाने और प्रचारित करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण, पानी और बिजली की बचत के लिए वाराणसी मंडल पर मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस दरम्यान बलिया रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु विभिन्न कदम एवं जन -साधारण को जागरूक करने हेतु रैली एवं श्रम दान किया गया। इसके साथ-साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर आलोक केशरवानी के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, वाणिज्य अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग 150 रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गयी कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऐगे।
इस दौरान जीरो प्लास्टिक कन्जम्शन के अंतर्गत बलिया स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुलों, प्लेटफार्मों एवं गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकरी देते हुए उसका प्रयोग न करने की अपील की गयी।स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा बलिया स्टेशन परिसर में स्वच्छता रैली निकालकर श्रमदान एवं वृक्षारोपण किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि इस अभियान मे सी.से.ई समाडी श्री.सूर्य प्रकाश गुप्ता, सेक्शन इंजिनियर विधुत.ए.के.मिश्र, स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक बलिया स्वदेशी कुमार,जेई ईएनएच एम/वाराणसी पवन कुमार सिंह, सी.टी.आई. हरे राम वर्मा, वाणिज्य अधीक्षक अशोक राम, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक बब्बन कुमार सिंह, ई.सी.आर.सी. श्री.गुड्डू सिंह, पार्सल क्लर्क.मोहम्मद असगर एवं स्टेशन के कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments