प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके साथ ही अतीक अतीत का हिस्सा हो गया था. मगर, आज भी प्रयागराज में लोगों की जुबान पर उससे जुड़े सैकड़ों किस्से हैं. इसी में एक किस्सा है एक लाल रंग के ट्रैक्टर भले ही माफिया अतीक अहमद अब इस दुनिया में नहीं रहा, मगर उससे जुड़े सैकड़ों किस्से लोगों की जुबां पर आज भी हैं. अतीक की हत्या से पहले यूपी सरकार ने माफिया के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई कीं. उमेश पाल की हत्या के बाद उसके घर से लेकर कार्यालय तक बुलडोजर भी चला. मगर, कुछ ऐसी चीजें और निशान अभी भी बरकरार हैं, जिसकी वजह से लोग उसकी चर्चा करते हैं. इसी में शामिल है अतीक के पिता का मलबे में पड़ा लाल रंग का ट्रैक्टर.
ये ट्रैक्टर उस समय का है जब अतीक गुंडई की पाठशाला में पढ़ रहा था. ये ट्रैक्टर उसके अब्बू फिरोज अहमद ने खरीदा था. लिहाजा, अतीक उससे बहुत ही लगाव रखता था. अतीक को जब भी फुर्सत मिलती थी, वो ट्रैक्टर को चलाता था. अतीक अहमद अतीक अहमद के अब्बू फिरोज अहमद परिवार के साथ प्रयागराज के कसारी मसारी के कसरिया गांव में रहा करते थे. 1980 के दशक में फिरोज ने लाल रंग का ट्रैक्टर खरीदा था. जिसे किसानों के बुलावे पर जोताई के लिए भेजा करते थे. इसके एवज में पैसे मिलते थे. मगर, कई साल बाद अतीक के अब्बू अपने पैतृक घर को छोड़कर चकिया में रहने लगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments