Breaking

शनिवार, 27 मई 2023

पल्स पोलियो अभियान का हुआ आगाज, निकाली गई जन जागरूकता रैली

जन जागरूकता रैली को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सीएमओ भी रहे मौजूद

लखीमपुर खीरी। शनिवार को सीएमओ ऑफिस प्रांगण से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सीडीओ अनिल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया गया। उनके साथ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में सीडीओ अनिल सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय टास्क फोर्स बैठक 18 मई तहसील स्तरीय व ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स बैठक सम्पन्न हुई थी। जिसमें पल्स पोलियो अभियान से सम्बंधित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूर्ण कर ली गयी है। अधिकतर ब्लाक की पोलियो कार्ययोजन प्राप्त हो चुकी है। पोलियों की वैक्सीन (868100) प्राप्त कर समस्त बलाकों को वितरित की जा चुकी है। अभियान से सम्बंधित समस्त सामग्री का वितरण किया जा चुका है। 
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 78915 4, स्थापित बूथों की संख्या 1912, बूथ कर्मियों की 5736, बूथ पर्यवेक्षकों की संख्या 372, अनुमानित घरों की संख्या 793328, घर-घर टीमों की संख्या 1357, सचल टीमों की संख्या 71, ट्रांजिट बूथों / टीम की संख्या - 113, टीम पर्यवेक्षकों की सख्या 405, टीम कर्मियों की संख्या 4584, आगनवाडी व सहायिका 1837, आशा की संख्या 2185 है। एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 28 मई से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के दौरान जिले भर में बूथ लगाकर टीमें 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। यह रैली सीएमओ ऑफिस से निकलकर थरबरनगंज, विलोबीहाल होते हुए सीएमओ ऑफिस में आकर संपन्न हुई। रैली में स्काउट गाइड और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षु एएनएम ने भाग लिया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, डीआईओ प्रमोद वर्मा, डब्ल्यूएचओ एसएसओ डॉ विकास सिंह, यूनिसेफ से मुकेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments