Breaking

सोमवार, 29 मई 2023

पड़ोसी अजय कुमार ने घटनाएं समाचार के संपादक को दी जान से मारने की धमकी

प्रयागराज । थाना घूमनगंज अन्तर्गत ओपीएस नगर कलिंदीपुराम स्तिथि मकान निर्माण के दौरान संपादक संतोष कुमार को उसका पड़ोसी अजय कुमार पूरे परिवार के साथ बिना कारण आए दिन विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी देते रहते हैं यह लोग लड़ाई के लिए बहाना बनाकर अनावश्यक गाली गलौज करते हुए मारपीट की धमकी देते हैं इसमें अजय कुमार उसका भाई और  उसकी मां शामिल है ये लोग आए दिन 112 पर फोन करते हुए संपादक पर दबाव बनाने की कोशिश करते है जिसका परिणाम यह है आज तनाव के कारण संपादक की तबियत काफी खराब हो है जो बीते कई दिनों से वह बीमार चल रहे है और नियमित दवा खा रहे है 
मामला कुछ इस प्रकार से है कि संपादक संतोष कुमार अपना मकान कलिंदीपुरम में स्तिथि है उसे बनवा रहे है जिसको लेकर ये लोग विवाद किया करते है जिसकी सूचना धूमनगंज में संजय  कुमार को दी गई है। पुलिस के अधिकारियों से मांग है कि उक्त घटना की जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपया करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments