कौशांबी। चायल तहसील चायल के बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को प्रशासन की देख देख में सकुशल संपन्न हुआ था इस चुनाव में तीन अलग अलग पदों के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में थे। मंगलवार को हुए चुनाव की मतगणना बुधवार को तहसील के अधिवक्ता सभागार में हुई जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जगजीत शिव एडवोकेट को 79 जबकि उनके प्रतिद्वंदी गोविंद सिंह एडवोकेट को 31 मत मिले और जगजीत एडवोकेट बढ़त बानकर जीत दर्ज की जबकि महामंत्री पद के उम्मीदवार राजेश्वर यादव को 67 मत मिले तो उनके प्रतिद्वंदी योगेश त्रिपाठी को 47 मत मिले तो कोषाध्यक्ष के उम्मीदवार अजीत सिंह एडवोकेट 95 मत व उनके प्रतिद्वंदी राकेश पाल को 38 मत मिले और अजीत सिंह एडवोकेट को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए बार एसोसिएशन चायल में पांच साल बाद मंगलवार को अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव आयोजित हुआ। इन प्राईयाशियों के लिए नामांकित 139 मतदाता पंजीकृत थे। जिसमे 136 मतदाताओं में मंगलवार को मतदान किया है और बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मतगणना हुआ इस दौरान एल्डर कमेटी के रूप में उमाकांत मिश्रा, कमल नारायण मिश्रा, अमरनाथ सिंह, मनोज साहू और रिजवान अहमद मौजूद रहे।
शुक्रवार, 26 मई 2023
Home
/
जनपद
/
कौशांबी / चायल में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए जगजीत यादव, तीन अलग अलग पदों के लिए मंगलवार को हुआ था चुनाव
कौशांबी / चायल में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए जगजीत यादव, तीन अलग अलग पदों के लिए मंगलवार को हुआ था चुनाव

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments