लखीमपुर खीरी। एमसीएच विंग स्थित जिला पुरुष चिकित्सालय की लैब के खराब (एयर कंडीशन) एसी को बदलवा दिया गया है। यह सुचारू रूप से अब काम कर रहा है, साथ ही लैब में अब सेंट्रल एसी भी काम करेगा।
एमसीएच विंग ओयल अधीक्षक डॉ. एसी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि लैब का एसी खराब होने से लैब की कुछ मशीनें काम नहीं कर पा रही थीं। जिससे मरीजों को काफी दिक्कत हो रही थीं। 2 बार एसी को ठीक कराया गया परंतु वह काम नहीं कर पाया। जिसके बाद लैब में नया एसी लगा दिया गया है और यह बेहतर ढंग से काम कर रहा है। मशीनें सभी सुचारू रूप से काम कर रही हैं। ऐसी समस्या दोबारा ना हो इसे लेकर लैब में सेंट्रल एसी का काम शुरू कर दिया गया है जो शुक्रवार शाम तक पूरा हो जाएगा और इसके बाद से सेंट्रल एसीबी लैब में चलने लगेगा। जिससे भविष्य में इस तरह की समस्या सामने आने की संभावना नहीं रह जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments