कौशाम्बी चायल तहसील के थाना चरवा और उसके आसपास लकड़ी माफिया बेखौफ तरीके से सक्रिय हैं लकड़ी माफियाओं पर चरवा थानेदार से लेकर वन दरोगा रोक नहीं लगा पा रहे हैं चर्चाओ पर जाए तो वन दरोगा और थानेदार से लकड़ी माफियाओं के गहरे संबंध है और तीनो की साठगांठ के चलते हरे भरे फलदार पेड़ों को बेखौफ तरीके से प्रतिदिन लकड़ी माफिया काट रहे हैं इलाके में प्रत्येक महीने सैकड़ों हरे फलदार पेड़ काटे जाते हैं लेकिन थानेदार को एक माननीय का संरक्षण मिलने के चलते पुलिस अधिकारी भी थानेदार की निरंकुशता पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं बुधवार को फिर चरवा चौराहे के पास तृप्ति हॉस्पिटल के पीछे 3 फलदार हरे महुआ के विशाल पेड़ को दिनदहाड़े काटकर लकड़ी माफिया तीन ट्रक में भरकर लकड़ी उठा ले गए हैं सब कुछ दिनदहाड़े बेखौफ तरीके से होता रहा लेकिन थानेदार से लेकर वन दरोगा लकड़ी माफियाओं के अवैध कटान पर रोक लगाने नहीं पहुंचे हैं चर्चाओं पर जाए तो इलाके के लोगों ने थाना पुलिस को अवैध कटान की सूचना दिया था कि उक्त स्थान पर हरे फलदार पेड़ काटे जा रहे हैं लेकिन पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे पेड़ों को काटकर लकड़ी उठा ले जाने में लकड़ी माफिया सफल हो गए पुलिस और वन विभाग की लापरवाही के चलते हरे पेड़ों के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है पेड़ काटने वाले लकड़ी माफिया इलाके में बदनाम है और जन-जन की जुबान में उनके नाम की चर्चा होती है इलाके के लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवैध तरीके से फलदार पेड़ को काटने वाले लकड़ी माफिया पर मुकदमा दर्ज कराकर हरी लकड़ियों को बरामद कराए जाने लकड़ी माफियाओं की गिरफ्तारी कराए जाने के साथ-साथ लकड़ी माफियाओं से दोस्ती करने वाले थानेदार और वन दरोगा पर कार्यवाही की मांग की है.
शुक्रवार, 26 मई 2023
कौशांबी / चरवा चौराहे के आसपास बेखौफ लकड़ी माफिया काट रहे हैं फलदार हरे पेड़

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments