प्रयागराज एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चले संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चले दस्तक अभियान को स्वास्थ्य विभाग ने सफलतापूर्वक चलाया | । इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं जहां स्कूल न जाने वाले बच्चो की सूची तैयार की वही पहली बार इस अभियान में हीट वेव से बचाव के लिए जागरूक किया वही वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और फाइलेरिया की रोकथाम क्षेत्रवासी स्वयं आगे आए। स्वास्थ्य समेत अन्य महकमों के समन्वय से विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान पूरे बृहद स्तर पर चलाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पाण्डेय ने बताया कि अभियान के बाद भी जनपद में संचारी रोगों से बचाव के लिए प्रयत्न जारी है।दस्तक अभियान की उपलब्धि जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि जनपद में 17 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चले दस्तक अभियान में 4329 क्षेत्रीय आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जन-जागरूकता फैलाने के लिए आशाओं को 1054391 घरों पर दस्तक दी जिसकी उपलब्धि 87.0 % रही । जनपद में कुल 4287 मातृ बैठक का आयोजन हुआ | 2679 वीएचएनडी सत्रों में एईएस की चर्चा की गयी । वहीं 2074 वी०एच०एन०सी० बैठक सम्पन्न हुईं। । 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सम्पूर्ण अभियान में कुल 4818 लोगों में बुखार के लक्षण मिले। मलेरिया रोग की 4818 लोगों की स्लाइड जॉच के लिए भेजी गयी जिसमे से शून्य मलेरिया धनात्मक रोगी पाए गए | क्षय रोग के लक्षण युक्त 284 व कोविड-19 के 1165 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए।अभियान के अंतर्गत जनपद में स्कूल न जाने वाले 3080 बच्चो की सूची तैयार की गई है जिसे शिक्षा विभाग के साथ साझा किया गया साथ ही 321 कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए इनमें से 36 बच्चों को उपचार के लिए एनआरसी सन्दर्भित किया गया।जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि “अभियान के सम्पन्न होने के बाद भी जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिला मलेरिया विभाग अन्य विभागों के समन्वय से संचारी रोगों से लड़ने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल न जाने वाले बच्चो की सूची एवं उनके स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण के लिए संचालित दस्तक अभियान में कुपोषित बच्चों की पहचान, टीकाकरण, दस्त रोग, मां के दूध के फायदे, निमोनिया की पहचान, एनआरसी और एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों के फॉलोअप संबंधी गतिविधियां की गई । मलेरिया अधिकारी ने सभी जनपदवासियों से यह निवेदन है किया कि सभी इसी तरह से अपने घर के आस पास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें, इधर-उधर कूडा-कचरा व गंदगी न फैलायें, खुले मैदान या खेतों में शौच न करें। हाथ धोना, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। अपने आस-पास बरसात का पानी न एकत्र होने दें ताकि डेंगू, मलेरिया, होने वाली समस्त संचारी रोगों से बचा जा सके।
मंगलवार, 9 मई 2023
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज / दस्तक अभियान में 87 % घरों का हुआ सर्वे में एक से 30 अप्रैल तक चला सफलतापूर्वक अभियान
प्रयागराज / दस्तक अभियान में 87 % घरों का हुआ सर्वे में एक से 30 अप्रैल तक चला सफलतापूर्वक अभियान

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments