प्रयागराज सुलेम सराय प्रयागराज में स्थिति राधाकृष्ण एवम हनुमत निकेतन मंदिर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया ,इस शुभ अवसर पर मंदिर में संगीत भजन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे तमाम महिला पुरुष भक्त गण उपस्थित रहे!जवाहर लाल केसरवानी व मेवालाल केशवानी निवासी सुलेम सराय प्रयागराज ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण हमारे पूर्वज स्व0 रिक्खी लाल केसरवानी ने करवाया था और इस मंदिर का पुनर्निर्माण गत 8 मई को हम सब रिक्खी लाल केशरवानी के परिवारीगण ने कराया है ,लोगो का कहना है जो भी भक्त इस मंदिर में आता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है.
मंगलवार, 9 मई 2023
बड़े धूमधाम राधाकृष्ण एवम हनुमत निकेतन मंदिर में मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments