Breaking

शनिवार, 6 मई 2023

15 मई से स्वास्थ्य विभाग खीरी जिले में लेकर निकलेगा क्षय उन्मूलन का विशेष अभियान

लखीमपुर खीरी। आयुष्मान भारत योजना सहित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टीवी संबंधी सेवाओं को सुढृढीकरण करने के उद्देश्य से 15 मई से विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसके संबंध में राज्य क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी लखनऊ डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा एक वर्चुअल मीटिंग की गई। इसी संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता द्वारा भी एक बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। जिसमें एचआईवी एड्स पर भी चर्चा की गई। जिसमें सभी एसटीएस और एसटीएलएस सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। 
बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने देश से क्षय उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2025 निर्धारित किया है। भारत के कुल क्षय रोगियों की संख्या का पांचवां भाग (20 प्रतिशत) उत्तर प्रदेश में है। उत्तर प्रदेश सरकार इस लक्ष्य को समयान्तर्गत प्राप्त करने हेतु दृढसंकल्प है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में आयुष्मान भारत- हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है। आयुष्मान भारत- हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, उपचार, ट्रीटमेंट, एडहेरेन्स, निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत डीबीटी, काउन्सलिंग एवं मनोसामाजिक सहयोग प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अपेक्षित है। उक्त के दृष्टिगत 15 मई 2023 से 21 कार्य दिवसों तक के विशेष अभियान में निम्न गतिविधियाँ कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसमें विशेष अभियान से पूर्व वीएचएनएससी (विलेज हेल्थ सेनीटेशन एण्ड न्यूट्रीशन कमेटी) की विशेष बैठक का आयोजन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में किया जाये। जिसमें संबंधित कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ). एएनएम, आंगनवाडी, आशा संगिनी, आशा एवं क्षेत्र के टीबी विजेता (टीबी चैम्पियन) प्रतिभाग करेंगें। प्रत्येक कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) द्वारा अपने क्षेत्र में तीन उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रो का चयन निम्न आधार पर किया जायेगा एवं इसकी सूचना ब्लाक चिकित्साधिकारी व अधीक्षक को भी दी जाएगी। प्रत्येक सीएचओ द्वारा अपने क्षेत्र में टीबी फ्री पंचायत के संबंध में ग्राम सभा स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में जागरूकता एवं टीबी की जानकारी प्रदान की जाये। क्षय रोग का इलाज पूर्ण कर चुके क्षय रोगियों को प्रशिक्षण प्रदान कर टीबी विजेता ( टीबी चैम्पियन) के रूप में उनका सहयोग प्राप्त किया जाये। चिन्हित क्षेत्रों में से एक क्षेत्र पर पूर्व निर्धारित तिथि पर सम्बन्धित एसटीएस एवं टीबी एचवी द्वारा भ्रमण कर क्षेत्र में स्थापित किसी सरकारी भवन में एक कैम्प का आयोजन संबंधित आशा एवं एएनएम के सहयोग से किया जायेगा । क्षय रोग के लक्षण (दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, वजन में कमी आना, रात में पसीना आना) युक्त व्यक्तियों को चिन्हित किया जायेगा । लक्षण युक्त चिन्हित व्यक्तियों को कैम्प स्थल पर मोबिलाइज किया जायेगा। जहां लक्षणों की पुष्टि करते हुए उनके बलगम (स्पूटम) के दो सैम्पल एक घन्टे के अन्तराल पर संग्रहीत किया जायेगा। संग्रहित सैम्पल को रेफरल स्लिप के साथ संबंधित माइक्रोस्कोपी सेन्टर / नैट प्रयोगशाला पर सैम्पल ट्रान्सपोट के दिशा-निर्देश के अनुरूप एसटीएलएस / एलटी / टीबी एचवी द्वारा यथा शीघ्र भेजा जायेगा। संबंध में सीएचओ के प्रशिक्षण सत्र का आयोजन वर्चुअल पलेटफर्म माध्यम से किया जायेगा । समस्त स्पूटम धनात्मक तथा स्पूटम निगेटिव का परिणाम निश्चय पोर्टल पर अंकित किया जायेगा। डायविटीज (ब्लड सुगर) की जांच उपलब्धता के आधार पर आयुष्मान भारत- हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर /पीएचसी/ सीएचसी/ नैट प्रयोगशाला पर किया जाये। उपचार हेतु प्रारम्भिक सात दिवसों की औषधियाँ क्षय रोगी को उपचार की अवशेष औषधियाँ संबंधित आयुष्मान भारत- हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर स्थानान्तरित की जाये। कम्युनिटी हेल्थ आफिसर द्वारा संबंधित आशा को उसके क्षेत्र में उपचारित क्षय रोगियों हेतु प्रति माह औषधियों प्रदान की जायेगी तथा ट्रीटमेंट, एडहेरेन्स एवं एडवर्स इवेन्ट की मानीटरिंग निःक्षय पोर्टल के माध्यम से की जाये। उपचार पर रखे गये समस्त क्षय रोगियों का बैंक खाता विवरण एवं आईडी सीएचओ/ आशा द्वारा संबंधित एसटीएस को उपलब्ध कराया जाये। क्षय रोग के लक्षणों हेतु परीक्षण किया जाये। यदि उनमे लक्षण (दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, वजन में कमी आना, रात में पसीना आना) पाये जाते है तो उनका बलगम परीक्षण एवं अन्य आवश्यक जांच (एक्सरे, क्लीनिकल परीक्षण आदि) सुनिश्चित की जाये। डीपीसी, डीपीपीएमसी, डीपीटीसी एचआईवी काउंसलर शालिनी, सोनम, गजेंद्र, चित्रांशु, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments