● शहरी पथ विक्रेताओ को नैनी पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जाने से लघु व्यापारी नाराज, आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन पुलिस कमिश्नर से करेगा शिकायत कई वर्षों से तैनात चौकी प्रभारी का चलता है सिक्का
प्रयागराज, नैनी पुराना यमुना पुल फूल मण्डी (वेन्डर जोन) के पीएम स्वनिधि लाभार्थी बेल का शर्बत बेचने वाले गरीब बेसहारा फुटपाथ दुकानदारो को स्थानी चौकी प्रभारी द्वारा भद्दी गालिया देते हुये मारने पीटने लगा ठेला उठा ले जाने की धमकी दी जिससे आस पास के दुकानदारो में हड़म्म मंच गया। यूनियन के प्रदेश महामन्त्री टी,वी,सी सदस्य नगर निगम रवि शंकर द्विवेदी को स्थानीय दुकानदार ने सूचना दी। कल दिनांक 7 मई को आजाद स्ट्रीट वेन्डर वेलफेयर यूनियन, रानी लक्ष्मी बाई स्ट्रीट वेन्डर यूनियन,नेरानल हाकर फेडरेशन का प्रतिनिधि मण्डल पुुलिस कमिश्नर से मिलकर लिखित शिकायत करेगा। बिना टाऊन वेंडिग क्मेटी को सूचित किए किसी भी पथ विक्रेता को प्रताड़ित व निष्काशित नहीं किया जा सक्ता। प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने इस सन्दर्भ में शहरी पथ विक्रेताओ विशेष कर पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियो को पथ विक्रेता अधिनियम 2014 एंव उ० प्र० पथ विक्रय (जीविका संरक्षण एंव विनियमन) नियमावली 2017 का उलघंन करने वाले पुलिस कर्मी निकाय कर्मीयो के विरूध कठोर कार्यवाही करने के आदेश दिये । वैश्विक महामारी के बाद आत्म निर्भर भारत के स्वरोजगारी की पुलिस पिटाई से साबित होता है पुलिस किसी आदेश निर्देश कानून को नहीं मानती उनका अपना कानून है। स्थानीय दुकानदारो ने बताया चौकी प्रभारी कई वर्षों से यही जमें है ट्रान्सफर होने पर दुबारा चले आते हैं इनका काई कुछ विगाड़ नहीं सक्ता। यूनियन के पदाधिकारी व अधिवक्ता पुलिस कमिश्नर से मिलकर चौकी प्रभारी को संस्पेड करते हुये अमानवीय उतपीड़न की जांच करा बरखास्त करने की मांग करेगें।
पिटाई का विडियो सीएम के टिव्टर पर डाल दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments