Breaking

बुधवार, 3 मई 2023

जेल से सौलत हनीफ की कस्टडी 02:30 घंटे लेट मिली 12 घंटे की रिमांड पर, 11 सवालों के जवाब तलाशेगी पुलिस

प्रयागराज अतीक का राजदार और उसका वकील खान सौलत हनीफ को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। बुधवार सुबह पुलिस नैनी जेल पहुंचीं। वहां से कस्टडी में सौलत हनीफ को पुलिस लाइन लाया गया है। यहां पुलिस और एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है। सौलत हनीफ को अतीक के साथ ही 28 मार्च को उमेश पाल अपहरण केस में एमपी/एमएलए कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
मंगलवार को सीजेएम कोर्ट ने सौलत की 12 घंटे की रिमांड मंजूर की थी। बुधवार सुबह 06 बजे से शाम ६ बजे तक। हालांकि, #धूमनगंज थाना पुलिस ने 7 दिन की मांगी थी। पेपर वर्क में लेटलतीफी से 02:30 घंटे देरी से सौलत की रिमांड मिली। नैनी_सेंट्रल_जेल के सीनियर जेल सुप्रिटेंडेंट रंग बहादुर पटेल ने बताया कि पुलिस सौलत हनीफ को सुबह 08:30 बजे जेल से लेकर गई है। शाम 06 बजे उन्हें जेल में वापस दाखिल होना है।उमेश पाल हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस ने सौलफ हनीफ को भी आरोपी बनाया है। उस पर साजिश रचने और तस्वीरें शूटर्स को भेजने का आरोप है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments