प्रयागराज जिले में कल चार मई को नगर_निकाय का चुनाव होगा। इसके लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हों रही हैं। नगर निगम के लिए केपी कॉलेज के ग्राउंड से पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं। जबकि नगर पंचायतों के संबंधित तहसील मुख्यालय से पार्टियां रवाना किया जायेगा। नगर निगम के चुनाव में 100 वार्ड हैं जिसमें कुल 354 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 7073 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। यह सभी आज दोपहर बाद से लेकर शाम तक अपने अपने बूथों पर ईवीएम समेत दस्तावेजों के साथ पहुंच जाएंगी। ताकि गुरुवार की सुबह से ही मतदान संपन्न हो सके। मतदान केंद्रों पर आज से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाएगी ताकि चुनाव में किसी तरह की लापरवाही न होने पाए। प्रयागराज में कुल 17 लाख मतदाता हैं। अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक, जिले में कुल 17 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। इसमें नगर निगम में महापौर व पार्षदों के चुनाव में 15 लाख 76 हजार मतदाता मतदान करेंगे। जबकि आठ नगर पंचायतों के चुनाव में १.४५ लाख मतदाता हैं। शहर में ३४ ऐसे बूथ चिह्नित किए गए हैं जो अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गए हैं। 98 अति संवेदनशील तथा 126 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
बुधवार, 3 मई 2023
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज / रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, मतदान कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 100 वार्डों में बनाए गए 354 मतदान केंद्र अति संवेदनशील 34 बूथ चिन्हित
प्रयागराज / रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, मतदान कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 100 वार्डों में बनाए गए 354 मतदान केंद्र अति संवेदनशील 34 बूथ चिन्हित

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments