प्रयागराज: नगर निकाय चुनाव में वोटरों को प्रलोभन देने के लिए शराब व रुपये बांट रहे प्रत्याशी पति व उनके सहयोगियों को थाना शंकरगढ़ पुलिस और एफएसटी की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 44 शीशी अवैध देशी शराब और 18 हजार 500 रुपए नकद बरामद हुए हैं।दरअसल एफएसटी टीम प्रभारी और वाणिज्य कर अधिकारी, धर्मेन्द्र सिंह की टीम को पता लगा की कस्बा शंकरगढ़ में नगर पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। टीम ने पुलिस की सहायता से पार्टी कार्यालय में शराब व रुपये वितरण करते समय प्रत्याशी पति सत्यरंजन समद्दर निवासी वार्ड नं0 3 सिन्धी टोला कस्बा व थाना शंकरगढ़, समर्थक सूर्यकान्त द्विवेदी वार्ड नं0 9 राजा कोठी कस्बा व थाना शंकरगढ़ और एक ने समर्थक अजय यादव निवासी ग्राम अमिलिहाई कपसो अतरी थाना शंकरगढ़ को रंगे हाथ पकड़ा। तीनों को गिरफ्तार कर पैसा बरामद किया गया। उनके कब्जे से 44 शीशी अवैध देशी शराब व 18500 रु नकद बरामद किये गये। जिसके सम्बन्ध में एफएसटी टीम की तहरीर पर प्रत्याशी पति व अन्य 02 सहयोगियों के विरुद्ध थाना शंकरगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया।
बुधवार, 3 मई 2023
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज वोट के लिए शराब-रुपये बांट रहे प्रत्याशी पति समेत तीन गिरफ्तार; पार्टी कार्यालय में हो रहा था आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
प्रयागराज वोट के लिए शराब-रुपये बांट रहे प्रत्याशी पति समेत तीन गिरफ्तार; पार्टी कार्यालय में हो रहा था आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments