Breaking

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

निर्मलनगर वार्ड की भाजपा प्रत्याशी वैशाली शुक्ला ने की मतों की मनुहार

लखीमपुर। लखीमपुर के निर्मलनगर वार्ड नंबर 17 से सभासद पद की भाजपा प्रत्याशी वैशाली शुक्ला ने भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ निर्मलनगर मोहल्ले का सघन दौरा कर मतदाताओं से व्यापक जनसम्पर्क किया। प्रत्याशी श्रीमती शुक्ला ने भाजपा की नीतियों, केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाते हुए चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मतदान की अपील की।
 सेवा, संकल्प के साथ चुनावी समर में उतरी प्रत्याशी श्रीमती वैशाली ने वार्ड वर्सियो को भरोसा दिलाया कि वार्ड विकास के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास करेंगी। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वार्ड की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सबका साथ, सबका विकास के साथ साथ सबका विश्वास पर सकारात्मकता के साथ चल रही हैं।
 श्रीमती वैशाली ने कहा कि वार्ड की जनता के सक्रिय सहयोग एवं आशीर्वाद से वह विजय के प्रति पूर्ण आश्वस्त हैं। दौरे के दौरान महिला कार्यकर्ताओ के साथ उन्होंने महिला मतदाताओं से घर घर, चूल्हे चौकों से लेलर बैठक कक्षो एवं गलियों में जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। उधर उनके चुनावी समर के सारथी भाजयुमो जिला कार्यसमिति के पूर्व सदस्य बबलू शुक्ला लगातार मतदाताओं से सम्पर्क साधकर भाजपा की नीतियों के साथ उन्हें जिताने की अपील कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments