लखीमपुर खीरी 24 अप्रैल। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव सम्पादन के लिए मतदान कार्मिकों का जिला मुख्यालय के डीएस कॉलेज में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिसमें पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान कुल 28 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
सोमवार को डीएस कॉलेज में आयोजित प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से एक बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक कुल 15 कक्षों में प्रशिक्षण कराया गया। प्रत्येक कक्ष में 02 मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। दोनो पालियो के प्रशिक्षण में कुल 1248 कार्मिको द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिसमें 28 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा पिंक बूथ के लिए 76 पोलिंग पर्सन के सापेक्ष 68 महिला कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
*पीठासीन अधिकारी का दायित्व महत्वपूर्ण : सीडीओ*
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मतदान प्रारम्भ होने से कम से कम 15 मिनट पूर्व मतपेटी की तैयारी कर लेनें, निर्वाचन सामग्री प्राप्त करते समय यह देख लें कि समस्त आवश्यक वस्तुयें प्राप्त हो गयी है। मतदान कार्य समय से प्रारम्भ करने हेतु मतपत्रों पर पहले से हस्ताक्षर किये जा सकते हैं। प्रत्येक मतपत्र के पृष्ठ भाग तथा उसके प्रतिपर्ण पर अपने मतदान स्थल की सुभेदक चिन्ह वाली मुहर लगाकर उसका कोड/संख्या अंकित करने, पोलिंग एजेण्टों को उचित जांच पड़ताल के बाद नियुक्ति/इन्ट्री पास देनें मतदान के प्रारम्भ एवं समाप्ति पर कुछ घोषणायें में निर्धारित प्रारूप भरकर, पोलिंग एजेण्टों से हस्ताक्षर करानें, यदि मतदान स्थल पर कोई घटना घटित होती है तो उसे पीठासीन अधिकारी को अपने डायरी में तथ्यों सहित उल्लेख करने, प्रत्येक दो घण्टे में हुए मतदान/डाले गये मतपत्रों की डायरी में दर्ज करते रहने, मतदान समाप्ति पर मतपत्र लेखा प्रारूप-30 तैयार करने, प्रत्येक मतदाता को उसी के क्रम में वोट देने के लिए कहा जाये जो जिस क्रम में आया है, उसी क्रम में वोट डालने, मतदान समाप्ति के बाद मतपेटिकाओं को विधिवत सील करने, मतदान की गोपनीयता को प्रत्येक स्थिति में बनाये रखने, मतपेटी, समस्त प्रपत्रों / कागजातों को निर्धारित लिफाफों में रखकर संग्रह केन्द्र पर जमा करने आदि के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया।
प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) पीडी केके पांडेय, डीडीओ अरविंद कुमार, सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ राजकिशोर, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई राजकीय पॉलिटेक्निक ने कार्मिकों को निर्वाचन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात बताई।
*अनुपस्थित कार्मिकों को प्रशिक्षण पाने का अंतिम अवसर*
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आज के प्रशिक्षण में नदारद कार्मिकों को मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण की प्रथम पाली में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अंतिम अवसर प्रदान किया। यदि अनुपस्थित कार्मिकों ने मंगलवार को प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया तो उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments