Breaking

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

लखीमपुर / नगर पालिका चुनाव में खत्री सभा देगी निर्दलीय उम्मीदवार डॉ इरा श्रीवास्तव का साथ

अपने महिला संगठन, युवा संगठन के साथ मिलकर खत्री सभा लखीमपुर ने नगर विकास के उद्देश्य से चेयरमैन निर्दलीय उम्मीदवार डॉ इरा श्रीवास्तव को दिया संयुक्त रूप से समर्थन।

● खत्री सभा ने दावा किया कि नगर में 18 हजार खत्री मतदाता हैं जो डॉक्टर इरा श्रीवास्तव की राह बनाएंगे आसान।

● डॉ इरा श्रीवास्तव ने खत्री समाज का आभार व्यक्त किया।

लखीमपुर। खत्री सभा लखीमपुर ने अपनी सभी इकाइयों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत कर नगर निकाय चुनाव लखीमपुर में चेयरमैन पद की निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इरा श्रीवास्तव को समर्थन एवं सहयोग देने का निर्णय लिया। खत्री सभा उपाध्यक्ष हरि नारायण सेठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इरा श्रीवास्तव को समर्थन, सहयोग का संकल्प लेते हुए खत्री समाज ने नगर विकास के लिए साथ रहने का विश्वास दिलाया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सभा कार्यकारी अध्यक्ष खत्री हरि नारायण सेठ ने कहा कि डॉ इरा श्रीवास्तव का सुशासन समूचे नगरवासियों से देखा है। नगर विकास के लिए खत्री समाज ड़ॉ इरा श्रीवास्तव की एक बार फिर ताजपोशी सुनिश्चित करवाकर नगर को चहुमुखी विकास के रास्ते पर लाएगा। उन्होंने बताया पूरे शहर में लगभग 18 हजार खत्री मतदाता हैं। इसके साथ ही उन्होंने खत्री सभा की महिला संगठन, युवा संगठन व खत्री सभा की सभी इकाइयों के मिलकर संयुक्त रूप से डॉ इरा श्रीवास्तव को समर्थन पत्र सौंपा।
 खत्री समाज के स्नेह व नगर विकास के समर्पण से भावुक हुईं निर्दलीय प्रत्याशी डॉ इरा श्रीवास्तव ने खत्री सभा का आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह खत्री समाज के विश्वास को कायम रखते हुए सेवा, संकल्प के साथ नगर को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगी। सितारा चुनाव चिन्ह लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद से चुनावी समर में उतरी डॉ इरा श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें नगर के सभी वर्गों का स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है जिसके बल पर वह विजय पताका लहराएंगी। विकासोन्मुखी तेवर के साथ सेवा संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरीं डॉ इरा श्रीवास्तव लगातार नगर के वार्डो का दौरा कर मतदाताओं से व्यापक जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रही हैं।
खत्री सभा की इस बैठक में खत्री सभा के उपाध्यक्ष खत्री हरि नारायण सेठ,  युवा संगठन अध्यक्ष अतिन महेंद्र, महिला संगठन अध्यक्ष रश्मि महेंद्र सहित खत्री सभा की महिला, युवा इकाइयों के दर्जनों लोग सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और डॉ इरा श्रीवास्तव विजय संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments