Breaking

रविवार, 30 अप्रैल 2023

खीरी एसीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

अनुपस्थित आशा व आंगनबाड़ी सहित सीएचओ की अनुपस्थित पर दिए कार्यवाही के निर्देश

लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौराहरा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसैया और रंजीतगंज पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने रविवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीएचसी अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के क्रम में एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मेला दोनों ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सिसैया और रंजीतगंज में संचालित था और मरीजों को देखा जा रहा था। पीएचसी सिसैया में सीएचओ खुशबू अनुपस्थित पाई गई और दोनों ही जगह पर आशा और आंगनबाड़ी भी अनुपस्थित थीं। इस कारण क्षेत्र में स्थानीय भ्रमण नहीं किया गया था और मरीजों की संख्या भी कम थी। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला को अनुपस्थित कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला शासन की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसके माध्यम से ग्रामीण अंचलों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जानी है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने दोनों ही जगह पर वितरित की जा रही औषधियों को भी देखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments