Breaking

रविवार, 30 अप्रैल 2023

रानी रेवती देवी में अध्ययनरत संगीत के विशिष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया

 प्रयागराज विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में विद्यालय के उन छात्र छात्राओं का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिन्होंने वर्ष भर सांस्कृतिक क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता रहे lविद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि इसी क्रम में आज वंदना सभा में "ज्ञान गुण सागर" प्रतियोगिता में विशेष प्रस्तुति हेतु ज्ञान गुण सागर वाहिनी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी तथा भाजपा कार्यकर्ता कुश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुनील क्षेत्री एवं सदस्य तथा भाजपा कार्यकर्ता आशुतोष हर्षवर्धन सिंह के कर कमलों द्वारा भाग लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया l इसी क्रम में प्रयाग संगीत समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में विद्यालय में अध्ययनरत दशम की छात्रा अनुष्का पांडे को गायम में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं द्वादश के छात्र वासुदेव पांडे को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित प्रादेशिक शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में तबला वादन हेतु पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने विशेष रूप से सम्मानित किया l उन्होंने बताया कि संगीत कई मायनों में सेहत को फायदा पहुंचा सकता है, खासतौर पर मानसिक स्वास्थ्य के लिए संगीत सुनना एक अच्छी थेरेपी मानी जाती है संगीत से ना केवल मन शांत होता है बल्कि तनाव भी दूर किया जा सकता है इतना ही नहीं संगीत से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है l आज इसी क्रम में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का भी मंचन राहुल चावला के निर्देशन में किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को साफ सफाई, कूड़ा करकट का रखरखाव तथा पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बड़े ही रोचक ढंग से जानकारियां प्रदान की गई l सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में अनुष्का पांडे ,आस्था पांडे ,स्वाति सिंह, अन्नपूर्णा सिंह, पल्लवी पांडे, जैनब बानो, जारा बानो, कीर्ति सिंह, अनुश्री सिंह, सौम्या नैलवाल, दीपिका, दिव्या सिंह, यशी तिवारी, अनन्या गौतम, वासुदेव पांडे, चंदन वैश्य, श्रेयांश मिश्रा तथा ऋषभ पांडे आदि रहे lउक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा , कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन दिनेश कुमार शुक्ल एवं सत्य प्रकाश पांडे ने किया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments