Breaking

शनिवार, 1 अप्रैल 2023

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर खीरी डीएम - एसपी ने सुनी फरियाद, उसके बाद नामित अफसरों ने की गेंहू क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं की पड़ताल

डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

● शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण करें अफसर : डीएम

लखीमपुर खीरी 01 अप्रैल : आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को खीरी की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ। वही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर के लोकसभागार में "संपूर्ण समाधान दिवस" आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर डीएम ने एसपी गणेश प्रसाद साहा  ने फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की, गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रतानुसार लाभान्वित भी किया जाय। 

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें। 

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 52 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 23, पुलिस 12, विकास 06, नगरीय निकाय 04, खाद्य एवं रसद विभाग 04, विद्युत 03 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया। 

● पलिया में सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन :
तहसील पलिया में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पीडी केके पांडेय, एसडीएम कार्तिकेय सिंह सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 82 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 42, पुलिस 17, विद्युत 07, महिला कल्याण 04, नगरीय निकाय 03, विकास 02, पंचायती राज 01, अन्य के 06 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया।

सुचारू, पारदर्शी खरीद व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से डीएम ने एसडीएम को जारी किए दिशा निर्देश

● संपूर्ण समाधान दिवस के बाद नामित अफसरों ने की केंद्रों पर व्यवस्थाओं की पड़ताल

लखीमपुर खीरी 01 अप्रैल। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत  01 अप्रैल, 2023 से शुरू हो गया है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सुचारू एव पारदर्शी खरीद व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सभी एसडीएम को गेहूं खरीद कार्य के सत्यापन, निरीक्षण के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। 

डीएम से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को तहसील स्तर पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के बाद संबंधित एसडीएम ने गेहूँ क्रय केन्द्रों की सूची के सापेक्ष समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को केन्द्रवार नामित करते हुए संबंधित केन्द्र का निरीक्षण, खरीद कार्य का सत्यापन कराया। जिसकी आख्या जिला खाद्य विपणन अधिकारी को प्रेषित की जाएगी।

डीएम ने एसडीएम को जारी निर्देशों में उल्लेख किया है कि गेहूं खरीद की सम्पूर्ण अवधि के लिए केन्द्रवार लेखपालों को नामित करते हुए प्रतिदिन केन्द्र का निरीक्षण एवं गेहॅू खरीद कार्य का सत्यापन किए जाने हेतु निर्देशित कर दें। लेखपालों के उपर्युक्त कार्य का नियमित पर्यवेक्षण करते हुए उनसे आख्या प्राप्त कर आपको उपलब्ध कराये जाने के लिए नायब तहसीलदारों को भी नामित कर दें।

डीएम ने निर्देश दिए कि एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा तहसील स्तर पर गेहॅू खरीद कार्य का नियमित रूप से अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए तथा साप्ताहिक स्थिति से प्रत्येक शनिवार को अवगत भी कराए। गेहूं खरीद कार्य शासन की उच्च प्राथमिकता का महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को पूर्ण सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ पारदर्शी ढंग से सम्पादित किया जाए तथा इसे शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments