नोएडा में पत्नी से अवैध संबंधों के शक में एक नेपाली युवक ने अपने चचेरे भाई को पहले शराब पिलाई फिर नशा होने पर उसकी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। शव मिलने के एक घंटे बाद ही पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। मृतक युवक एक माह पहले ही नौकरी के लिए अपने भाई के पास नेपाल से नोएडा आया था। डीसीपी नोएडा जोन हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर-27 की एक कोठी में बतौर नौकर काम करने वाला मूल रूप से नेपाल निवासी कृष्णा धामी पत्नी के साथ सर्वेंट क्वार्टर में ही रह रहा था। एक माह पहले उसके पास चचेरा भाई धर्मा धामी भी नेपाल से आया था। जो यहां रिक्शा चलाने का काम करने लगा था। सोमवार सुबह धर्मा धामी का शव सेक्टर-14ए के पास नाले के किनारे पुलिस को पड़ा मिला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कृष्णा से इसके बारे में पूछताछ की तो वह कई सवालों के जबाब गोलमोल देने लगा। जिस पर पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गा और उसने बताया कि धर्मा उसकी पत्नी से अक्सर अकेल में बातचीत किया करता था। उसे शक था कि उसकी पत्नी व धर्मा के बीच अवैध संबंध है। जिसके चलते उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और योजना के तहत रविवार शाम धर्मा को शराब पिलाने के बहाने सेक्टर-14ए के नाले के पास ले गया। जहां दोनों ने जमकर शराब पी। शराब पीने के बाद पत्नी को लेकर सवाल किया तो विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर उसने धर्मा की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने कृष्णा की निशानदेई पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया।
मंगलवार, 25 अप्रैल 2023
Home
/
जनपद
/
नोएडा / पत्नी से अवैध संबंधों के शक में चचेरे भाई की डंडे से पीट पीट कर हत्या, गिरफ्तार
नोएडा / पत्नी से अवैध संबंधों के शक में चचेरे भाई की डंडे से पीट पीट कर हत्या, गिरफ्तार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments