प्रयागराज मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्राओं का पास प्रतिशत 93.34 फीसदी रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 86.34 प्रतिशत रहा है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 और 12वीं का 75.52 दर्ज किया गया है। बता दें कि 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 83 और लड़कों का 69.34 दर्ज किया गया है। बोर्ड सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की है। हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय हैं। तीसरे नंबर पर अयोध्या की मिसख्त नूर रहीं। 12वीं में महोबा जिले के शुभ छाबरा बने टॉपर। शुभ छाबरा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। सौरभ गंगवाल दूसरे तो अनामिका तीसरे स्थान पर रही हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 31,16,487 कक्षा 10वीं के छात्र और 27,69,258 कक्षा 12वीं के छात्र शामिल थे। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन इस साल 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी। परीक्षा में शामिल 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज एक साथ जारी किया गया है।यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर उपलब्ध कराया गया है। कक्षा 10वीं उत्तर प्रदेश के परिणाम 2023 तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्मतिथि सहित क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में 58.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
मंगलवार, 25 अप्रैल 2023
Home
/
प्रदेश
/
यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, हाई स्कूल में प्रियांशी और इंटर में शुभ ने किया टॉप
यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, हाई स्कूल में प्रियांशी और इंटर में शुभ ने किया टॉप

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments