Breaking

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

प्रत्याशियों को चुनाव संबंधी सभी अनुमति आरो की रिपोर्ट पर एसडीएम देंगे : डीएम खीरी

लखीमपुर खीरी 24 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (न०नि०) महेंद्र बहादुर सिंह ने नगरीय निकायों के निर्वाचन में प्रत्याशियों को विभिन्न प्रकार के पास निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में उप जिला मजिस्ट्रेट लखीमपुर, गोला, मोहम्मदी, पलिया, निघासन एवं धौरहरा को दिशा निर्देश जारी किए।

डीएम ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रत्याशियों को जारी किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के पास यथा वाहन पास, कार्यालय खोले जाने की अनुमति, रैली, जुलूस आदि की अनुमति सम्बन्धित नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्ष/सदस्य के निर्वाचन अधिकारी की संस्तुति पर सम्बन्धित नगरीय निकाय के उप जिलाधिकारी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र के दिशा निर्देशानुसार तथा आचार संहिता की सीमाओं के अन्तर्गत दिया जायेगा। प्रत्याशी पास/अनुमति प्राप्त किये जाने के लिए सर्वप्रथम निर्वाचन अधिकारी को प्रार्थना पत्र देगे। निर्वाचन अधिकारी उक्त प्राप्त प्रार्थना का परीक्षण कर संस्तुति सहित सम्बन्धित एसडीएम को अग्रसारित करेंगे। तद्नुसार एसडीएम जरूरी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments