Breaking

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

अतीक, अली समेत 13 पर रंगदारी मांगने और जानलेवा हमले का आरोप धूमनगंज पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

◆ अतीक, अली समेत 13 पर रंगदारी मांगने और जानलेवा हमले का आरोप धूमनगंज पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब अतीक, उसके बेटे अली सहित 13 के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। धूमनगंज पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। शहर की जाफरी कॉलोनी निवासी साबिर की शिकायत पर पुलिस ने एक करोड़ की रंगदारी मांगने, जानलेवा हमला करने और जेल से साजिश रचने के आरोप में अतीक अहमद, उसके बेटे अली, असलम मंत्री, असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास,  फैजान, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।साबिर ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल 2019 को वह अपने चकिया स्थित आवास पर था। उसी वक्त अतीक_अहमद के कहने पर उसका बेटा अली अपने अन्य साथियों के साथ असलहा लेकर पहुंचा। उनके पास पिस्टल और राइफल थी। ये सभी घर के बाहर खड़े होकर उसको बुलाने लगे। साबिर के मुताबिक असलम मंत्री ने जेल में बंद अतीक अहमद को कॉल किया और साबिर से कहा कि लो अतीक भाई से बात कर लो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments