◆ निकाय चुनाव के लिए नामांकन शुरू, मेयर पद के लिए किसी भी पार्टी ने नहीं उतारा उम्मीदवार
महापौर के लिए जिलाधिकारी न्यायालय में नामांकन
प्रयागराज। निकाय_चुनाव पहले चरण चार मई को होने जा रहा है। इसके लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 17 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं। इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है। नामांकन के लिए 32 रिटर्निंग ऑफिसर और 45 सहायक रिटर्निंग आफिसरों को लगाया गया है।
यहां महापौर समेत 100 वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी आज से नामांकन कर सकेंगे वहीं, दूसरी ओर अभी तक किसी भी राजनीतिक दलों ने अपना प्रत्याशी नहीं घोषित किया है। ऐसे में ज्यादातर उम्मीदवार नामांकन करने को लेकर असंमजस की स्थिति में हैं कि आखिर वह नामांकन किस आधार पर करें। महापौर व पार्षद के नामांकन के लिए अलग अलग न्यायालय कक्ष बनाए गए हैं।
महापौर के इच्छुक उम्मीदवार जिलाधिकारी न्यायालय में अपना नामांकन कर सकते हैं। यहां अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पांडेय को रिटर्निंग आफिसर बनाया गया है। इस नामांकन कक्ष में तीन एआरओ भी बनाया गया है।इसी कक्ष में नामांकन फार्म भी मिलेगा। और यहीं पर उसे जमा भी किया जाएगा। नगर निगम के पार्षद पद के लिए वार्ड के हिसाब से अलग अलग नामांकन कक्ष बनाए गए हैं ताकि कोई असुविधा न होने पाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments