प्रयागराज। 17 साल की उम्र से खून की नदियां बहाकर माफिया बने अतीक अहमद की दहशत ऐसा थी कि उसका नाम सुनकर लोग थर-थर कांपते थे।अतीक की उत्तर प्रदेश में तूती बोलती थी,लेकिन अतीक को उसके गुनाहों की ऐसी सजा मिली है,जिससे उसके सताए गए लोगों को बड़ा सुकून मिला है।अतीक अपने भाई अशरफ के साथ पुलिस कस्टडी में सरेआम मारा गया।माफिया अतीक अहमद का फोन नंबर सामने आया है।इस फोन नंबर से अतीक लोगों को जान से मारने की धमकी,देख लेने की धमकी,हाथ पैर तोड़ने की धमकी, संपत्ति पर कब्जा करने की धमकी और तमाम सारी धमकियां दिया करता था। अतीक के फोन नंबर का पता चला है।अतीक सिर्फ प्रयागराज से ही धमकी नहीं देता था बल्कि बलरामपुर में भी उसका एक ठिकाना था, वहां से भी अतीक कई सारे नंबरों से लोगों को डराया धमकाया करता था।माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल में रखा गया था।अतीक को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए प्रयागराज लाया गया था।अतीक को जब पुलिस रिमांड के बाद मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया तो तीन शूटरों ने सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अतीक और अशरफ को मौत की नींद सुला दिया।पुलिस तीनों शूटरों से लगातार पूछताछ कर रही है।उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन अब तक फरार है।शाइस्ता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम रखा है। शाइस्ता पर इनाम बढ़ाकर एक लाख किया जा सकता है। शाइस्ता का अब तक कोई पता नहीं चला है।अतीक का खास बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी फरार है। गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन छत्तीसगढ़ में मिली थी।पुलिस की जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम वहां से भी फरार हो गया है।गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दिन रात जुटी हुई है।
मंगलवार, 25 अप्रैल 2023
माफिया अतीक का वो फोन नंबर,जिसे सुनकर कांप जाते थे लोग .......

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
अपराध
Tags:
अपराध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments