Breaking

शनिवार, 25 मार्च 2023

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला योजना समिति की बैठक, किया विकास पुस्तिका का विमोचन, देखी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति

● विकास की गंगा बहाने को तय हुआ पांच अरब 91 करोड़ 82 लाख का बजट

● ‘प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई जिला योजना समिति की बैठक, परिव्यय अनुमोदित’

लखीमपुर खीरी 25 मार्च। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कबीना मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले उप्र एवं प्रभारी मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित हुई। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रभारी मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नियोजन विभाग उप्र से जनपद लखीमपुर खीरी के लिए आवंटित परिव्यय 05 अरब 91 करोड़ 82 लाख के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा अपनी आवश्यकता के अनुरूप मांगे गए परिव्यय को विचारोंपरात अनुमोदित किया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि अफसर समय-समय पर विभाग में संचालित सरकारी स्कीमों की जानकारी जनप्रतिनिधियों से साझा करें। सभी कामों में पारदर्शिता रखते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए सबकी जानकारी में लाए। खीरी अमृत सरोवर में देशभर में नंबर वन बनने के साथ ही योजनाओं एवं इंडिकेटर्स में शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जनपद खीरी जनप्रतिनिधियों की मदद, अफसरों के प्रयास से विकास में नित नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा। विकास की दौड़ में हमे अपने जनपद को आगे बढ़ाना है जिले के सभी अधिकारी पूरे उत्साह और मनोयोग से कार्य करे ताकि सभी विकास कार्य तेजी के साथ हो सके आमजन कोजनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। परन्तु इन सभी कार्यो को करने के लिए इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। डीएम के नेतृत्व में पूरे मनायोग से कार्य करे जिससे की खीरी जिला विकास की ओर अग्रसर हो। 

बैठक में विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी ने सीएचसी फूलबेहड़ में द्वितीय तल पर जाने के लिए सीड़िया बनवाने, विधायक सदर ने मूक बधिर विद्यालय जगसड़ के क्रियान्वयन, विधायक धौराहरा ने हार्ट के डॉक्टर की तैनाती, विधायक मितौली ने किया ढखिया विद्यालय के संचालन, सहित जिला योजना के सम्मानित सदस्यों ने जनहित से जुड़े कई मामले उठाए। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि मा. सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी विषयों पर गंभीरता से लेकर शासन एवं प्रशासन स्तर पर उनका हल कराएं।

बैठक की शुरूआत समिति के सचिव व सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने की। विभागवार संचालन करते हुए डीएसटीओ अरविंद वर्मा ने अब तक मिले बजट और परिव्यय का ब्योरा पेश किया। प्रभारी मंत्री ने बैठक में कृषि, गन्ना, पशुपालन, दुग्ध विकास, सहकारिता, वन, रोजगार कार्यक्रम (ग्राम्य विकास), पंचायती राज, सीएम लघु सिंचाई योजना, राजकीय लघु सिंचाई, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, खादी ग्रामोद्योग, पर्यावरण, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, माध्यामिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, प्रादेशिक विकास दल, खेलकूद, एलोपैथिक चिकित्सा, परिवार कल्याण, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी चिकित्सा, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, नगर विकास (जल निगम), ग्रामीण आवास, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सेवायोजन, दिव्यांग सशक्तीकरण, महिला कल्याण, पुष्टाहार विभाग/सेक्टरवार वर्ष 2022-23 के लिए अपनी आवश्यकतानुरूप मांगे गए परिव्यय को विस्तृत चर्चा करते हुए विचारोंपरात अनुमोदित किया।

बैठक में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मंत्री जी ने अपने अमूल्य समय से समय निकालकर हम सबके बीच आकर जो सुझाव दिए है। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं हम सब  उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेगे और शासन की मंशानुरूप जनपद के विकास कार्यक्रमों को अच्छी गति देने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा और जो भी कमियां है सम्बन्धित अधिकारी उन कमियों को यथाशीघ्र दूर करेगे और जो भी मार्गदर्शन आपसे मिला है, उसका अक्षरशः पालन सभी अधिकारी करेगे।

जिला योजना वर्ष 2022-23 के लिए सेक्टरवार अनुमोदित परिव्यय एक नजर में.....
कृषि विभाग 28 लाख, गन्ना विकास 5855.05 लाख, पशुपालन विभाग 407.47 लाख,
दुग्ध विकास 118.87 लाख, सहकारिता 100 लाख, वन विभाग 1925.22 लाख, रोजगार कार्यक्रम (ग्राम्य विकास) 19054.25 लाख, पंचायती राज 174.60 लाख, मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना  (निःशुल्क बोरिंग, गहरे नलकूप, मध्यम गहरे नलकूप) 2518.27 लाख, राजकीय लघु सिंचाई 151.10 लाख, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत 14.20 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग 1.25 लाख, सड़क एवं पुल 7804.01 लाख, पर्यावरण 05 लाख, पर्यटन 160 लाख,  प्राथमिक शिक्षा 1104.10 लाख,  माध्यमिक शिक्षा 1169.57 लाख, प्राविधिक शिक्षा राजकीय पालीटेक्निक मौहम्मदी हेतु) 73.84 लाख, प्रादेशिक विकास दल 14.26 लाख, एलोपैथी 644.50 लाख, अस्पतालों / औषधालयों में विशिष्ट सुविधायें 152 लाख, होग्योपैथी 174 लाख, आयुर्वेद 26.08 लाख, ग्रामीण स्वच्छता 1424.16 लाख, ग्रामीण आवास 13035.60 लाख, नगर विकास (नगरीय पेयजल) 120 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण 695 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण 280 लाख, अल्प संख्यक कल्याण 66.26 लाख, समाज कल्याण- सामान्य जाति 160 लाख, अनुसूचित जनजाति कल्याण 37 लाख, सेवायोजन 1.06 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 180.28 लाख, समाज कल्याण 950 लाख, दिव्यांगजन सशक्तीकरण 128 लाख, महिला कल्याण 429 लाख।

प्रभारी मंत्री ने विकास पुस्तिका का किया विमोचन, गिनाई उपलब्धियां

● सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- 'यूपी ने बनाई अलग पहचान'

लखीमपुर खीरी 25 मार्च। प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में कबीना मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले उप्र एवं प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, विनोद शंकर अवस्थी, सौरभ सिंह सोनू, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल सिंह की मौजूदगी में तैयार की गई फिल्म का अवलोकन एवं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों व परिणामों को प्रदर्शित करती पुस्तिका का विमोचन किया। 
प्रेस वार्ता की शुरुआत में मंचासीन अतिथियों द्वारा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले की सभी आठ विधानसभा स्तरीय ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन किया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता में पत्रकार बंधुओं से संवाद करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। सरकार की ओर से जिले में दी गई सौगात और उपलब्धियों का जिक्र किया।
● सीएम की प्रेसवार्ता का हुई लाइव स्ट्रीमिंग, जनप्रतिनिधि, अफसर, लाभार्थी हुए शामिल*
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता से पहले जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल एवं जनप्रतिनिधियों, अफसरों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के विशेष अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेसवार्ता का सजीव प्रसारण हुआ। 
● प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों को दी योजनाओं की सौगात
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "एक जनपद एक उत्पाद" में दक्षता, कौशल विकास के लिए उद्यमिता विकास प्रशिक्षित दस लाभार्थियों को जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ टूलकिट वितरण किया। टूलकिट पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारह लाभार्थियों को लैपटॉप की सौगात दी। इस दौरान उनसे संवाद भी किया।

प्रभारी मंत्री ने देखी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति, दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी 25 मार्च। शनिवार को प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया, जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, मंजू त्यागी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कॉलेज परियोजना लागत, टाइमलाइन पूछी। पीडब्ल्यूडी भवन खंड एक्सईएन अशोक कुमार ने बताया कि इस परियोजना की लागत 261 करोड़ है। वही निर्माण की टाइमलाइन बताते हुए मेडिकल कॉलेज निर्माण के संबंध में सभी जरूरी जानकारी दी। मंत्री के पूछने पर बताया कि गुणवत्ता नियंत्रण की समस्त टेस्टिंग पीएमसी एवं संबंधित कांट्रेक्टर द्वारा कार्य स्थल पर स्थापित प्रयोगशाला में मानकों के अनुरूप समय-समय पर की जाती है। वही मटेरियल की थर्ड पार्टी टेस्टिंग प्रत्येक त्रैमासिक को आईआईटी बीएचयू द्वारा कराया जा रहा है। मंत्री ने निर्माण की धीमी प्रगति पर कार्यदाई संस्था से कारण जाना, निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ दी गई टाइमलाइन में निर्माण कार्य को पूरा करें। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज निर्माण परियोजना व्यापक जनहित की हैं। सरकार जिले में मेडिकल कालेज के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य मिशन मोड में तय समय में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए चेताया भी है कि निर्माण कार्यों में अनावश्यक लेटलतीफी पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट मैनेजर साइट पर रहें। यदि कहीं मैनपॉवर कम हो तो अतिरिक्त की व्यवस्था तत्काल की जाए। परियोजना की साप्ताहिक समीक्षा सहित भौतिक निरीक्षण करने को कहा।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी निरंतर मेडिकल कॉलेज निर्माण का अनुश्रवण, पर्यवेक्षण करें। हर निरीक्षण की रिपोर्ट डीएम को भेजें। इस दौरान मंत्री ने मेडिकल कॉलेज की संरचना के संबंध में कई प्रश्न किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments