Breaking

शनिवार, 25 मार्च 2023

केसीसी का करूणीगार बिजनेस फ्यूज़न 2 अप्रैल को चेन्नई में, शिरकत करेंगे व्यापारी, उद्यमी व औधोगिक दिग्गज


नोएडा। नवोदित उद्यमियों के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी बन कर व्यवसायिक सहयोग को बढ़ावा देने एवं मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से सक्रिय करुणीगर चेम्बर ऑफ कामर्स ( के सी सी ) विशाल करुणीगर बिजनेस फ्यूज़न आगामी 2 अप्रैल को चेन्नई में आयोजित कर रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित व्यापार मालिकों, उद्यमियों और औद्योगिक दिग्गजों को एक साथ लाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे इस विशाल व्यापार संलयन में केसीसी उद्यमियों एवं व्यापारियों को उत्साहित व ऊर्जित भी करेगा।
 चेन्नई में आहूत होने वाली इस आयोजन के पहले अध्याय की महत्वपूर्ण बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्रांश चेम्बर ऑफ कामर्स के फाउंडर ( दिल्ली / एनसीआर के ) गाजियाबाद से अनुरंजन श्रीवास्तव अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए अपने व्यवसायिक विचार रखेंगे। इसी कड़ी में चित्रांश बिजनेस एसोसिएट झारखंड, रांची से मनीष कुमार वर्मा, सीकेपी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इंड्रस्ट्रीज के चेयरमैन  समीर गुप्ता अपने विचारों से कार्यक्रम को गुलजार करेंगे। 
मालूम हो कि विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों, उद्यमियों और औद्योगिक दिग्गजों को एक साथ लाने एवं व्यवसायिक सहयोग बढ़ाने व मजबूत करने के उद्देश्य गत वर्ष टी कुमार, बस्कर, विसेल्वम, श्रीधर, प्रभाकरन और करुणाकरन व्यवसायिक चिंतकों द्वारा केसीसी का सृजन किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments