लखीमपुर। श्रीशीतला सप्तमी पर आयोजित पंच दिवसीय सृजन कार्यशाला में श्रेष्ठ लेखन करने पर नगर के राम मोहन गुप्त 'अमर' को गूंज कलम की संस्था द्वारा 'अनंता सम्मान' से सम्मानित किया गया है।
विगत चौदह से अठारह मार्च के मध्य पटना बिहार की साहित्यिक संस्था गूंज कलम की द्वारा श्री शीतला सप्तमी, बुढुवा व्रत और पापनाशिनी एकादशी के अवसर पर पांच दिवसीय आनलाइन सृजन कार्यशाला का आयोजन कर विभिन्न सहभागियों से संबद्ध विषयक रचनाओं, साहित्यिक सामग्री प्रेषित करने का आह्वान किया था। मां दुर्गा पर स्वरचित रचना को प्रेषित कर पूर्व स्टेट बैंक कर्मी राम मोहन गुप्त उपनाम अमर ने श्रेष्ठ रचनाकारों में स्थान सुनिश्चित का अनंता सम्मान विजित किया है।
गूंज कलम की संस्था की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डा स्नेहलता द्विवेदी आर्या, संरक्षक रुचिका राय, मुख्य मंच अध्यक्ष डा कवि कुमार निर्मल एवं महामंत्री पुष्पा निर्मल द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र को प्राप्त कर एक ओर जहां श्री गुप्त हर्षांवित हैं वहीं जनपद के साहित्यकार गोविंद कुमार गुप्त, कमलेश धुरंधर, अमित मिश्रा, सौरभ गुप्ता,मीता गर्ग, कंवलजीत चावला, पूजा पुरी, कुमार उत्कर्ष,अर्चित महेन्द्र, रामजी पुरी, रवि कश्यप, राहुल माथुर,अरुण कुमार गुप्त, शरद गुप्त, राजवीर सिंह, आकाश गर्ग, मनीष बरनवाल,प्रसून टंडन, हेमंत कुमार गुप्त हेमू, डा आशुतोष गुप्त, कपिल पुरवार, गौरव गुप्त, अभिषेक गुप्त अप्पू,श्रुति गुप्ता, स्मृति गुप्ता गुनगुन, तरुण साहू, उत्तम गुप्त, सुयश गुप्ता सोनू, मनीषा गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, अर्जित अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, अपेक्षा गुप्ता आदि ने श्री गुप्त को बधाईयां दी हैं।
इससे पूर्व राम मोहन गुप्त को बुलंदी संस्था द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड में सहभागिता हेतु 'साहित्य गौरव' सम्मान, कथाकुंज एफ एम एवं साहित्य सेवा परिषद का ' काव्य रत्न सम्मान', बेटियां एवम कथा कुंज का ' हिंदी लेखक सम्मान',बुलंदी साहित्यिक सेवा का 'हिंदी गौरव' सम्मान, ईवा जिंदगी के काव्य सृजन -49 विषय बेटियां का प्रथम पुरस्कार सहित विभिन्न प्रशस्ति पत्र व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments