Breaking

गुरुवार, 23 मार्च 2023

क्षय रोग उन्मूलन के प्रति प्रतिबद्ध है जिला स्वास्थ्य विभाग खीरी : सीएमओ

विश्व क्षय रोग दिवस पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर जिला स्वास्थ्य विभाग ने दिया वार्षिक उपलब्धि का ब्यौरा

लखीमपुर खीरी। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा जिला क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में वर्ष 2022 में किए गए कार्यों की एक रिपोर्ट प्रेस वार्ता कर मीडिया से साझा की गई। इस दौरान पत्रकारों को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम सहित एनसीडी के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों व अन्य स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री जी द्वारा 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे लेकर जिले में भी तेजी से काम किया जा रहा है। इसके लिए जनपद में 23 टीबी यूनिट, 41 डीएमसी और तीन सीबी नॉट सेंटर संचालित हैं। वहीं जिला पुरुष चिकित्सालय सहित 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ट्रूनाट से मरीजों की जांच की जा रही है।
 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक कुल 21784 बलगम की जांच की गई हैं। जिनमें 2212 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं स्पुटम पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत है। इसी तरह इस वर्ष इलाज में रखे गए 9737 कुल मरीजों हैं। इन मरीजों में 10182 मरीजों की एचआईवी जांच और 9671 मरीजों की डायबिटीज की जांच की गई है। ड्रग रजिस्टेंट टीबी के मरीजों की संख्या 157 है जो सभी इलाज पर हैं। वहीं वर्ष 2022 में 7191 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं जो कि सक्सेस रेट 89 प्रतिशत है। निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 में 2 करोड़ 89 लाख रुपए की सहायता राशि मरीजों को प्रदान की गई है। जिले में 1 जनवरी 2023 से 23 मार्च 2023 तक 6773 बलगम जांच की गई है। जिनमें 646 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस दौरान 2039 लोगों की एचआईवी जांच और 1903 मरीजों की डायबिटीज की जांच की गई है। ड्रग रजिस्टेंट टीबी मरीजों की संख्या 43 है। इन सभी को इलाज पर रखा गया है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि एनसीडी के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक रोगियों के लिए जिला चिकित्सालय में मनोचिकित्सक डॉ. अखिलेश शुक्ला द्वारा सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ओपीडी चलाई जाती है। वहीं आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को साइक्लोजिकल क्लीनिक का आयोजन किया जाता है। इनके आयोजन से वर्ष 2021-22 की अपेक्षा वर्ष 2022-23 में लगभग 26 प्रतिशत मानसिक रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिन्हें दवाओं सहित स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं मिल रही हैं। इसी तरह (एनपीसीडीसीएस) नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल आफ कैंसर डायबिटीज कार्डियोवैस्कुलर डिजीज एंड स्ट्रोक कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 151233 कुल क्लीनिक में देखे गए थे। वहीं वर्ष 2022-23 मई 257986 मरीज देखे गए हैं, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 70.6 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह क्लीनिक में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में 3877 और हाइपरटेंशन के मरीजों में 8419 मरीजों की पिछले वर्ष की अपेक्षा वृद्ध पहचानी गई है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी मरीजों की काउंसलिंग और फिजियोथेरेपी सेवा भी प्रदान की जाती है, वहीं दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। एनसीडी के अंतर्गत संचालित नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थ केयर ऑफ़ इलडरली के अंतर्गत वर्ष 2022-23 मई 5873 मरीजों को स्वास्थ्य सेवा लाभ दिया गया है।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि पिछले एक वर्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई उपलब्धियां हासिल की गई है। जिनमें यूपी हेल्थ डेस्क बोर्ड पर अब जिले की रैंकिंग दसवीं है। वहीं पूरे जिले में पिछले अन्य वर्षो की अपेक्षा 1383897 लाख मरीजों की अधिक ओपीडी सेवा दी गई है। इसी तरह 125048 अधिक मरीजों को आईपीडी सेवा दी गई है। जिले में 140 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर और 130 सब सेंटर जल्द बनकर तैयार होने वाले हैं और एक वर्ष में ढाई लाख गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। जिससे गरीब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं और नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शहर में संचालित तीन नगरी स्वास्थ्य केंद्रों पर अब सामान्य प्रसव की सेवा भी गर्भवती माताओं को जल्द मिलने लगेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments