प्रयागराज। वासंतिक नवरात्र को बुधवार को शुभारंभ हुआ। घरों और मंदिरों में मां भगवती के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन-पूजन किया गया। ब्रह्ममुहूर्त में मंदिरों के पट खुलते ही भक्तों की कतार लगने लगी। हाथ में प्रसाद लिए श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मंदिरों में देवी का आभूषणों और बहुरंगी पुष्पों से श्रृंगार किया गय देवी का दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की।घरों में लोगों ने व्रत रखा और विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। सिद्धपीठ अलोपशंकरी देवी में सुबह पांच से ही भक्तों की कतार लगने लगे। हाथ में प्रसाद लिए श्रद्धालुओं की कतार मंदिर के मुख्य द्वार से बाहर लगी रही।सिद्धपीठ कल्याणी देवी में दर्शन-पूजन के लिए सुबह से भक्त आने लगे। मंदिर में प्रवेश के लिए दोहरी बैरीकेडिंग की गयी है। मंदिर परिसर देवी के जयकार से गूंजते रहे। सिद्धपीठ ललिता देवी में बड़ी संख्या में भक्तों ने भोर से दर्शन-पूजन किया। नवरात्र के प्रथम दिन नवसंवत्सर 2080 का स्वागत किया गया।
गुरुवार, 23 मार्च 2023
Home
/
धार्मिक
/
प्रयागराज / देवी मंदिरों में लगी भक्तों की कतार, गूंजा जयकार, नवसंवत्सर 2080 का किया स्वागत
प्रयागराज / देवी मंदिरों में लगी भक्तों की कतार, गूंजा जयकार, नवसंवत्सर 2080 का किया स्वागत
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments