Breaking

रविवार, 12 मार्च 2023

प्रमोद तिवारी बने राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता

प्रयागराज: यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को कांग्रेस ने राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता की जिम्मेदारी दी है। शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया सेल के इंचार्ज और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजय तिवारी ने कहा की प्रमोद तिवारी को संसदीय राजनीति का लम्बा अनुभव है। वह केन्द्र की बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यसभा सांसद के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। प्रमोद तिवारी को सभी दल के नेताओं से अच्छे रिश्ते के तौर पर भी जाना जाता है। उन्हें ऐसे वक्त पर यह जिम्मेदारी दी गई है, जब सदन में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी, अडानी प्रकरण समेत अनेक मुद्दे पर भाजपा अब तक चुप्पी साधे हुए है। प्रमोद तिवारी को राज्यसभा में विपक्ष का उपनेता बनाने जाने पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जीरो रोड स्थित पार्टी कार्यालय में एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, यमुनापार जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने शीर्ष नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। 

इस दौरान प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, विवेकानंद पाठक,जिला प्रवक्ता हसीब अहमद,अनिल पाण्डेय, तलत अज़ीम, राकेश पटेल, मनोज पासी,मो०हसीन, दिनेश सोनी, विवेक पाण्डेय, जितेश मिश्रा, विजय यादव समेत आदि लोग मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments