Breaking

बुधवार, 1 मार्च 2023

लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट, अंक ७२

             लखीमपुर डायरी / आज का पन्ना
                दैनिक जनजागरण न्यूज

नवनियुक्त एआरएम : रोडवेज विभाग ने लखीमपुर खीरी डिपो ( हरदोई क्षेत्र) के एआरएम के रूप में तेज तर्रार अधिकारी मुकेश मल्होत्रा को नियुक्त किया है।
 नवनियुक्त एआरएम श्री मल्होत्रा ने चार्ज संभालने के साथ ही क्षेत्र का दौरा कर बसों का मुआयना किया, यात्रियों को जागरूक करने के साथ साथ सम्बंधित विभागीय कर्मचारियों को सुविधाओं में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए।

श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर आगामी 19 मार्च को आयोजित करेगा विशाल होली मिलन एवं परिचय समारोह, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासचिव प्रदीप सक्सेना मुकेश के आवास पर संपन्न हुई तैयारी बैठक :
       ◆ वायरल
वायरल : लखीमपुर के मोहम्मदी से शाहजहांपुर सवारी ढोने बाले वाहनों पर जानवरों की तरह भरी सवारियां जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, परिवहन विभाग के अधिकारी कई बड़ी घटनाओं के बाद भी सिर्फ खाना पूर्ति करके बैठ जाते है  और फिर एक नई घटना का इंतजार करते है। इस मार्ग पर मानक से अधिक सवारी ले जाने के जुर्म में एक टाटा मैजिक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया।

वायरल : शहर में ऑकेजन मैरिज लान के सामने (विकास भवन से सौजन्या चौराहे के बीच ) शहर के मुख्य मार्ग के ठीक किनारे स्वच्छ भारत अभियान को पलीता.....स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाली नगर पालिका की खुद की गाड़ी इस स्थान पर कूड़ा पलट कर चली जाती है।
वायरल मैसेज का घण्टे भर में ही असर- उठाया जाने लगा कूड़ा। काश! नगरपालिका प्रशासन गंदगी के खिलाफ यूं ही एक्शन मोड़ में रहे।

अग्निकांड : कोतवाली निघासन क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रकेहटी मे सड़क के किनारे झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग झोपड़ी मे रखा सामान जलकर हुआ राख स्थानीय लोगों ने बताया झोपड़ी मे अत्यंत गरीब महिला अपने बेटे के साथ  गुजर बसर कर रही थी वहीं स्थानीय लोगों ने बताया महिला अपने बेटे के साथ कहीं बाहर गई हुई थी।

पीस बैठक : बांकेगंज खीरी। आगामी होली एवं शब-ए-बारात त्योहार को लेकर थाना मैलानी की पुलिस चौकी बांकेगंज में एसडीएम गोला रत्नाकर मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी गोला राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी।

चित्र प्रदर्शनी : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उप्र द्वारा जनपद खीरी में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं पर आधारित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में 02 मार्च को सुबह 11 बजे से होगा, जिसका शुभारंभ जनप्रतिनिधि और डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह करेंगे।

शुभारंभ : पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा जनपद खीरी में नवनिर्मित थाना खमरिया का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नए सुविधायुक्त भवन का शुभारम्भ किया गया। एसपी द्वारा थाने का शुभारंभ करने के पश्चात पूरे थाना भवन का निरीक्षण भी किया गया तथा निर्माण कार्य की सराहना भी की गई। इसके साथ ही वर्तमान में जनपद खीरी में कार्यरत थानों की कुल संख्या 26 हो गई है।

             ◆ एक्शन में खीरी पुलिस
● थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त हरपाल सिंह पुत्र मान सिंह को गिरफ्तार किया गया।
● थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा, 02 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
● थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, 01 नफर वारंटी सिराज उर्फ छन्नू पुत्र मखबूल को गिरफ्तार किया गया।
● थाना सम्पूर्णानगर पुलिस द्वारा, नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे ट्रैक्टर को बरामद किया गया।
● थाना भीरा पुलिस द्वारा, 04 नफर वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
● खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए 01 टाटा मैजिक को किया गया सीज; कुल 10,500 रुपये का शमन शुल्क किया गया अधिरोपित।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments