Breaking

बुधवार, 1 मार्च 2023

जीआईसी ग्राउंड में कल से सजेगी सरकारी योजनाओं की तीन दिवसीय प्रदर्शनी

● सीडीओ ने की आमजन से अपील, प्रदर्शनी को देखें और अपना ज्ञानवर्धन करें

● प्रदर्शनी में दिखेगी प्रदेश के विकास की झलक

लखीमपुर खीरी 01 मार्च। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उप्र द्वारा जनपद खीरी में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं पर आधारित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में 02 मार्च को सुबह 11 बजे से होगा, जिसका शुभारंभ जनप्रतिनिधि और डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह करेंगे।

सूचना विभाग की ओर से केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं काे लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 02 से 04 मार्च के मध्य होगा। इस प्रकार की प्रदर्शनी से जनता विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकर उनका बेहतर लाभ ले सकती है। इस प्रदर्शनी में प्रदेश में हुए विकास की झलक दिखेगी।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी में सभी विभागों के महत्वपूर्ण कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। लोगों से अपील है कि प्रदर्शनी को देखें और अपना ज्ञानवर्धन करें। सूचना विभाग समय-समय पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनियां लगाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments