Breaking

मंगलवार, 14 मार्च 2023

बाकेगंज ( खीरी ) / सांसद खेल स्पर्धा का किया गया आयोजन

बांकेगंज खीरी (धर्मवीर गुप्ता) । बुधवार को विकासखंड बांकेगंज की न्याय पंचायत कुकरा व  ग्रंट नम्बर 10 में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। उद्घाटन एवं प्रमाण पत्र वितरण जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर रावेन्द्र सिंह व प्रधानाध्यापक संदीप कुमार के द्वारा किया गया।
    खेल की शुरुआत प्रातः 11:00 बजे के करीब  हुई। जिसमें 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से राहुल गौतम ने प्रथम, शिवम सिंह ने दूसरा तथा अमन सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में अर्चना देवी ने प्रथम, शेजंल गौतम ने दूसरा तथा नैंसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डेढ़ सौ मीटर की दौड़ में वीरेंद्र ने प्रथम राजकुमार ने द्वितीय तथा मनजीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से तस्लीम ने प्रथम, अबूजर ने द्वितीय तथा मोहम्मद उस्मान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग से नैंसी ने प्रथम, शेजल गौतम ने द्वितीय तथा भवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बालक वर्ग में झाऊपुर की टीम विजेता रही तथा बांकेगंज उपविजेता रही। इसी तरह बालिका वर्ग में कुकरा की टीम विजेता रही और बांकेगंज उपविजेता रही। खेल को संपन्न कराने में पीटीआई मोहम्मद कलीम विश्वजीत स्वामी दयाल आदि ने विशेष सहयोग किया। बच्चों के खाने पीने की व्यवस्था की की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments