बांकेगंज खीरी ( धर्मवीर गुप्ता) । बांकेगंज सहकारी समिति में निर्वाचन अधिकारी के न पहुंचने से चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति वापस लौट गए। यद्यपि पुलिसकर्मी शाम 4:00 बजे तक सोसाइटी के सुरक्षा में तैनात दिखे।
किसान सेवा सहकारी समिति बांकेगंज में मंगलबार को प्रातः 10:00 से शाम 4:00 के बीच डेलीगेट पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया जाना था इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी भास्कर राय को चुनाव अधिकारी बनाया गया था। चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति सुबह से ही समितियों के चक्कर लगाते रहे परंतु निर्वाचन अधिकारी ना आने की बात सुनकर वे चले जाते थे। चुनाव की इस व्यवस्था पर लोग टीका टिप्पणी करते रहे समिति के कर्मचारियों से कोई भी बात पूछने पर वे जवाब देने से बचते रहे।
निर्वाचन अधिकारी के न पहुंचने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी सभी को हैरान करती रही। लोग चर्चा करते रहे कि पुलिस निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए उपस्थित न होकर लोगों के आक्रोश को दबाने के लिए मौजूद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments