बांकेगंज खीरी। आगामी होली एवं शब-ए-बारात त्योहार को लेकर थाना मैलानी की पुलिस चौकी बांकेगंज में एसडीएम गोला रत्नाकर मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी गोला राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी।
आगामी होली के पर्व को लेकर थाना मैलानी की पुलिस चौकी बांकेगंज पर बुधवार को अपराह्न दो बजे एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसडीएम रत्नाकर मिश्र ने बताया कि होली एवं शब-ए-बारात का त्यौहार एक ही दिन पर है सभी लोग भाईचारे एवं शांति से त्यौहार को मनाए। जिससे किसी प्रकार की घटना दुर्घटना न हो सके यदि किसी के द्वारा हुड़दंग या अराजकता फैलाने की कोशिश की जाएगी तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन अपने मकसद में तभी कामयाब हो सकता है जब क्षेत्र के जागरूक लोग उनकी सहायता करेंगे। कहीं भी अराजकता की स्थिति दिखाई दे तो स्थानीय लोगों को तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए जिससे कि माहौल बिगड़ने से पहले ही उस पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने स्थानीय चौकी प्रभारी को भी निर्देशित किया कि कस्बा सहित अन्य जगहों पर जहां होलिका दहन होती है वहां का निरीक्षण करें ताकि होलिका दहन पर कोई विवाद न हो सके दोनों अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को होली एवं शब-ए-बारात की आगामी हार्दिक शुभकामनाएं दी। बैठक में एसडीएम गोला रत्नाकर मिश्रा क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक मैलानी राहुल सिंह गौर, चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ग्रंट नंबर 11 प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह एवं ग्रंट नंबर 10 बांकेगंज के प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल अग्रवाल, धर्मवीर गुप्ता, संतोष कुमार सक्सेना हेड कांस्टेबल विकास कुमार सहित दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
◆ धर्मवीर गुप्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments