प्रयागराज...पुलिस की 10 टीमें लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही हैं। अतीक अहमद का बेटा असद कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है। पिछले 2 दिनों से जिला कोर्ट इलाहाबाद में वकीलों की हड़ताल के चलते यहां सरेंडर नहीं कर सका। असद के कौशांबी या प्रयागराज जिला कोर्ट में भी सरेंडर करने की चर्चा हो रही है।
पुलिस एनकाउंटर के डर से अतीक का बेटा असद सरेंडर करना चाहता है, लेकिन कोर्ट के आस-पास पुलिस और एसटीएफ की सतर्कता देख सरेंडर की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। बता दें कि शूटआउट में अतीक का बेटा असद भी शामिल था। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ की एक टीम ने मेजा इलाके में देर रात छापेमारी की। छापेमारी में अतीक के गुर्गे गुलाम के करीबी को हिरासत में लिया गया है।
एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ में जुटी है। हिरासत में लिए गए युवक का नाम पप्पू है। पप्पू को एसटीएफ ने मेजा थाना क्षेत्र के लौटाढ़ गांव से पकड़ा है। पप्पू से गुलाम के लोकेशन की जानकारी ली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments