● श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा की होली मिलन समारोह की तैयारियों कॊ लेकर बैठक सम्पन्न , 19 मार्च कॊ मनाया जाएगा होली मिलन समारोह
लखीमपुर। श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा की बैठक सभा के महासचिव चित्रांश प्रदीप सक्सेना मुकेश के आवास मो. नौरंगाबाद मे जिलाध्यक्ष एड राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे सर्वसम्मति से होली मिलन एवम कायस्थ परिचय समारोह आगामी 19 मार्च 2023 दिन रविवार कॊ स्थानीय श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला मेअत्यन्त धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम कॊ लेकर सभा के पदाधिकारी गण अत्यन्त उत्साह के साथ तन मन व धन से तैयारियों मे लग गये है और कार्यक्रम कॊ एक सुंदर , शानदार , जानदार व सफल कार्यक्रम बनाने हेतु कायस्थ जन संपर्क अभियान शीघ्र ही प्रारंभ किया जावेगा।
बैठक मे मुख्य रूप से सभा के संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव , प्रदीप सक्सेना मुकेश , रविकान्त श्रीवास्तव, अनीता निगम , लक्ष्मी निगम, प्रीती निगम , रमेश पांडिया , मनीष श्रीवास्तव , अनूप सक्सेना एड. , कुलदीप श्रीवास्तव समर , डा. ओ. पी. श्रीवास्तव , सुरेन्द्र श्रीवास्तव एड. , अनमोल निगम आदि पदाधिकारीगण उपस्थिति रहे।
बैठक के अंत मे महासचिव मुकेश सक्सेना द्वारा भोजन की व्यवस्था की गयी। संरक्षक एवम जिलाध्यक्ष ने सभी उपस्थिति सदस्यों एवम विशेषकर महासचिव का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments