● अतीक अहमद के आने से पहले पुलिस छावनी में तब्दील हुआ प्रयागराज, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
एमपी एमएलए कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा के इंतजाम
प्रयागराज गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए लेने गई पुलिस टीम कड़ी निगरानी में गुजरात से रवाना हुई है। वही सुरक्षा के मद्देनजर कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने जिले को छावनी में तब्दील करा दिया है।बता दें कि 28 मार्च को माफिया अतीक अहमद की राजू पाल हत्याकांड के मुख्य द्वार उमेश पाल के अपहरण के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है। जिसको लेकर प्रयागराज से एक आईपीएस 3 डीसीपी और भारी मात्रा में कॉन्स्टेबल प्रिजन वैन से गुजरात भेजे गए थे। जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है। प्रयागराज में सुरक्षा के मद्देनजर कमिश्नर रमित शर्मा ने सभी चौराहों पर फोर्स तैनात कराई है। साथ ही एमपीएमएलए कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिससे माफिया अतीक अहमद को कोर्ट में पेश करने के दौरान कोई भी समस्या न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments