Breaking

मंगलवार, 14 मार्च 2023

लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट, अंक ७६

                लखीमपुर डायरी, आज का पन्ना
               दैनिक जनजागरण न्यूज:

एफआईआर :
➡️MSDP योजना से बन रहे ITI भवन निर्माण को लेकर FIR
➡️कार्यदायी संस्था जल निगम के 5 अधिकारियों पर केस 
➡️ITI भवन निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाई गई
➡️साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहा ITI भवन
➡️रिटायर हो चुके PM अम्बिकेश्वर राय, समेत कई अभियंता  शामिल
➡️धौरहरा कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट EOW को ट्रांसफर की जाएगी.

● श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला पर होली मिलन समारोह 19 मार्च को :
निर्देश : सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई से जुड़ी जानकारी से उसे अवगत कराते रहने का मंगलवार को निर्देश दिया। अदालत ने, हालांकि इस बात से इनकार किया कि मामले की सुनवाई ‘धीमी गति' से चल रही है। केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा 2021 में हुई लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी हैं। इस हिंसा में आठ लोगों की जान चली गई थी। शीर्ष अदालत ने कहा कि हालांकि मामले की सुनवाई उसकी निगरानी में नहीं हो रही है, लेकिन वह ‘अप्रत्यक्ष रूप से इस पर नजर बनाए हुए है।' न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी की पीठ ने कहा कि 25 जनवरी के उसके आदेश में दिए अंतरिम निर्देशों का पालन किया जाए। शीर्ष अदालत ने 25 जनवरी को आशीष मिश्रा को आठ सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी।

         ● हंगामा :
➡️सहकारिता चुनाव को लेकर सपा का भारी हंगामा
➡️सहकारिता चुनाव में सपाइयों को पर्चे नहीं दिये जा रहे
➡️मामले को लेकर सपा की डीएम के खिलाफ नारेबाजी
➡️सपा पूर्व MLA,जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में DM कार्यालय पहुंचे
➡️सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देने की कोशिश की.।

खीरी हेल्थ :  प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में एच 3 एन 2 के रोगी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया है। इसके लिए मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा सीजनल एनफ्लूएंजा एच 3 एन 2 के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां एवं प्रोटोकाल का अनुपालन कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि जिले में एच 3 एन 2 से संक्रमित कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इन्फ्लूएंजा को लेकर घबराने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

एक्शन में खीरी पुलिस
● थाना उचौलिया पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर अभियुक्त आशीष गुप्ता उर्फ शाका को गिरफ्तार किया गया।
● थाना शारदानगर पुलिस द्वारा, दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त महेश पुत्र दरवारी निवासी ग्राम मिथौरा मजरा सुहेला थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी , .रामसेवक पुत्र अर्जन लाल  निवासी ग्राम गोडवा पकरिया थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी हैं।
● थाना सिंगाही पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त आजाद खान पुत्र बाबू खान को 01 अदद मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
● थाना मैलानी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त विशुराय उर्फ विष्णु राय पुत्र अतुल राय निवासी ग्राम बंगाली कालोनी ग्रन्ट न0 3 थाना मैलानी जनपद खीरी  को गिरफ्तार किया गया।
● थाना मितौली पुलिस द्वारा आज  अ0सं0 371/08  धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र मुंशी पासी नि0 रूरवा थाना मितौली खीरी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

                         ● तबादला

अभिनंदन :  परमवीर चक्र से सम्मानित कारगिल युद्ध के महानायक सूबेदार योगेंद्र यादव का विद्या भारती विद्यालय माधव चिल्ड्रंस अकैडमी एवं माधव गुरुकुलम छात्रावास द्वारा नागरिक अभिनंदन  कर शेर ए हिंदुस्तान  सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के संरक्षक राम शरण  बाजपेई   मैनेजिंग डायरेक्टर रुचि ऋतुराज आचार्य संजय मिश्र राम पांडे अंकित त्रिवेदी राहुल मिश्रा दीपक पंडित मधुरेश शर्मा शरद मिश्रा प्राचार्य साधना अवस्थी उप प्राचार्य वर्षिका  पाराशर विकास बाजपेई पूनम दिक्षित सभी लोगों ने मिलकर उनका अभिनंदन तथा  वंदन किया।

●ओयल - थाना खीरी की चौकी ओयल  के ग्राम खानपुर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला 
थाना खीरी पुलिस जुटी जांच में।

●गोला नगर के मोहम्मदी रोड नया बाईपास स्थित संचालित शिफा अस्पताल को किया गया सीज।

सेवा सप्ताह : बजरंगदल के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह  (12 मार्च से 19 मार्च 2023 तक) के अंतर्गत दूसरे दिन लखीमपुर नगर में पटेल नगर स्थित श्मशान घाट की साफ सफाई का कार्य बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। जिसमें सीतापुर विभाग सयोंजक अनुज तिवारी बजरंगी,सह जिलामंत्री सुबह सुनील कुमार साहू ,जिला सुरक्षा प्रमुख धीरज ,प्रखण्ड देहात मन्त्री रंजीत ,प्रखण्ड फूलबेहड़ सयोंजक मोहित, जिला संयोजक पंकज जायसवाल  उपस्थित रहे।।

● वैश्य समाज, लखीमपुर द्वारा होली मिलन  कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न किया गया।

टूर्नामेंट : मिदनिया गढ़ी  प्रधान अनुश्री जायसवाल एवं  मनोज जायसवाल द्वारा आयोजित क्रिकेट टोर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव ने क्रिकेट प्रतिभाओं को उत्साहित व ऊर्जित किया।

● अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, शाहजहांपुर. होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाते हुए लखीमपुर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव ने शाहजहांपुर के कायस्थों का बढ़ाया उत्साह।

दैनिक जनजागरण न्यूज: 
● ग्रामीण युवाओं को मंच देकर प्रतिभा को पंख लगाने के लिए मंगलवार को खीरी व धौराहरा संसदीय क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में मिले मंच पर बेटियों ने भी अपने प्रदर्शन से लोगों को चौका दिया। खेल के हर क्षेत्र में सिर्फ मौजूदगी ही नहीं दर्ज कराई है, बल्कि विजेता बनी।
खीरी संसदीय क्षेत्र के बम्हनपुर स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज में सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का शुभारंभ  सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने पीडी, डीआरडीए  केके पांडेय, बीडीओ राकेश सिंह के साथ फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया, प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपना कौशल दिखाया।
दैनिक जनजागरण न्यूज: 

● कार्रवाई :
➡️गोकशी सूचना पर एसपी की गुप्त कार्रवाई
➡️CO पलिया के नेतृत्व में की गई छापेमारी 
➡️पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
➡️गोकशी पर कार्रवाई न करने पर हुई कार्रवाई
➡️चौकी इंचार्ज पढुआ रंजीत यादव हुए सस्पेंड
➡️सीओ और इंस्पेक्टर को इलाके से हटाया गया
➡️पैसा लेकर अवैध मीट का कारोबार कराया जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments