दनकौर÷बुधवार दिनांक 15 मार्च को किसान एकता संघ के बैनर तले किसान इंटर कालेज में एक सभा का आयोजन किया गया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया किसान इंटर कालेज में संगठन के अथक प्रयास से यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह से मीटिंग के दौरान किसान इंटर कालेज के सौधियकर्ण की मांग की थी आज कार्यक्रम में यमुना प्राधिकरण सीईओ डॉ अरुणा वीर सिंह ने घोषणा करी किसान इंटर कालेज में सरकार द्वारा चलाई जा रही कायाकल्प व अनमोदय दो योजनाओं के तहत इंटर कालेज में संपूर्ण विकास कराया जाएगा 5 हजार बच्चो के लिए लाइब्रेरी दो कम्पुटर लैब व एक प्रयोगशाला बनाने के लिए घोषणा की कार्यक्रम के दौरान संगठन द्वारा स्कूल प्रबन्धक कमेटी व प्रधानाचार्य सहित समस्त स्कूल स्टाप को मुमंटो देकर सम्मानित किया गया इस दौरान स्कूल की छात्राओ द्वारा अतिथियों के सम्मान में सुन्दर नृत्य व लोक गीत प्रस्तुत किये इस मौके पर सोरन प्रधान,चौधरी बाली सिंह,गीता भाटी,श्री कृष्ण बैसला,प्रमोद शर्मा, रमेश कसाना,वनीश प्रधान,पप्पू प्रधान,जगदीश शर्मा,सतीश कनारसी,बिक्रम नागर,अरविंद सैकटरी,सुबोध प्रधान,मनोज नागर,आशु खान,सहदेव चोटी वाले,पवन एडवोकेट,परीक्षित नागर,ओमबीर प्रधान,नीरज कसाना,रवि नागर,अमित नागर,डा जाफर खान,पूनम पंडित,मिथिलेश भाटी,सुमित एडवोकेट,आजाद प्रधान,उमेद एडवोकेट,संकेत कसाना,महेंद्र सिंह,अजब सिंह,हरेन्द्र कसाना,ओमबीर समसपुर सहित सैकड़ों स्कूल के बच्चे व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
बुधवार, 15 मार्च 2023
किसान एकता संघ ने कराया किसान इंटर कालेज दनकौर का जीर्णोद्धार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments